Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Swatantrya Veer Savarkar: फिल्म का प्रोमो हुआ रिलीज़, जानें भारत के स्वतंत्रता संग्राम में दिखा किन विचारधाराओं का टकराव

Swatantrya Veer Savarkar: फिल्म का प्रोमो हुआ रिलीज़, जानें भारत के स्वतंत्रता संग्राम में दिखा किन विचारधाराओं का टकराव

मुंबई: ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो ” द क्लैश ऑफ़ आइडियोलॉजीज” भारत के स्वतंत्रता संग्राम में विचारधाराओं के टकराव को दर्शाता है. ये वीडियो फिल्म के प्रचार में एक प्रमुख मील का पत्थर है, जो दर्शकों को स्क्रीन पर विचारधाराओं के बीच […]

Swatantrya Veer Savarkar
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2024 07:38:59 IST

मुंबई: ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो ” द क्लैश ऑफ़ आइडियोलॉजीज” भारत के स्वतंत्रता संग्राम में विचारधाराओं के टकराव को दर्शाता है. ये वीडियो फिल्म के प्रचार में एक प्रमुख मील का पत्थर है, जो दर्शकों को स्क्रीन पर विचारधाराओं के बीच दिलचस्प संघर्ष की एक झलक पेश करने को तैयार है. बता दें कि वीडियो में महात्मा गांधी और वीर सावरकर के बीच विचारधाराओं के टकराव को दिखाया गया है. एक ओर महात्मा गांधी अहिंसा के समर्थक हैं तो दूसरी ओर वीर सावरकर भारत की आजादी के लिए सशस्त्र क्रांतियों का समर्थन करते हैं.

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में दिखा किन विचारधाराओं का टकरावSwatantra Veer Savarkar (2024) - Movie | Reviews, Cast & Release Date -  BookMyShow

फिल्म का प्रोमो भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके अलग-अलग विचारों को दर्शाता है, और अपने प्रोमो में महात्मा गांधी ने दावा किया है कि राम राज्य अहिंसक बलिदान और सविनय अवज्ञा के माध्यम से प्राप्त किया गया था, जबकि वीर स्वरकर ने कहा कि ‘राम राज्य’ की उपलब्धि रावण की हार थी. इसके आधार पर ये तर्क दिया जाता है कि सशस्त्र क्रांति ही संभव थी. दरअसल सशस्त्र क्रांतियां भारत को औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने में सहायक थीं ,औपनिवेशिक शासन से और फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर इन परस्पर विरोधी विचारधाराओं की सावधानीपूर्वक जांच करती है और दर्शकों को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की गहरी समझ देती है. इस प्रोमो में वीर स्वरकर कहते हैं कि दिक्कत गांधी से नहीं बल्कि उनकी विचारधारा से है. साथ ही गांधीजी ने वीर स्वरकर के विचारों के विरुद्ध भी विद्रोह कर दिया है.

ये हस्तियां आएंगी नज़र

बता दें कि स्वतंत्र वीर स्वरकर की जीवनी राष्ट्रीय शहीद दिवस पर भारत के सशस्त्र संघर्ष के शहीदों को श्रद्धांजलि देगी. ये फिल्म 22 मार्च 2024 को रिलीज होगी. ये फिल्म हिंदी और मराठी दोनों में रिलीज होगी. इस फिल्म में न सिर्फ रणदीप हुडा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं बल्कि इस फिल्म से वो निर्देशन के क्षेत्र में भी डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियो, आनंद पंडित, रणदीप हुडा, संदीप सिंह और योगेश राहर द्वारा किया गया है और रूपा पंडित, सैम खान, अनवर अली और पांचाली चक्रवर्ती द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में अंकिता लोकंडे और अमित स्याल मुख्य भूमिका में हैं.

Electoral Bonds: चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा नया डेटा किया जारी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश