Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha Election: अमित शाह से मिले राज ठाकरे, महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ा

Loksabha Election: अमित शाह से मिले राज ठाकरे, महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ा

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कई राज्यों में सीटों का बंटवारा कर दिया है लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे दिल्ली पहुंचे हैं। वह तमाम भाजपा नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बता दें कि राज ठाकरे ने सुबह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मंगलवार सुबह मुलाकात की […]

Loksabha Election: अमित शाह से मिले राज ठाकरे, महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ा
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2024 14:27:30 IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कई राज्यों में सीटों का बंटवारा कर दिया है लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे दिल्ली पहुंचे हैं। वह तमाम भाजपा नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बता दें कि राज ठाकरे ने सुबह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मंगलवार सुबह मुलाकात की और होटल से निकलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए।

देवेंद्र फडणवीस ने दिए थे गठबंधन के संकेत

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे की पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि एमएनएस के साथ गठबंधन के बारे में निर्णय सही समय पर लिया जाएगा। एमएनएस का रुख भाजपा से अलग नहीं है। हम क्षेत्रिय गौरव में विश्वास रखते हैं। एमएनएस ने मराठी मानुष के अलावा हिंदुत्व के बारे में भी बात की है। वहीं राज ठाकरे महाराष्ट्र में एक या दो लोकसभा सीटों की मांग कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि एनडीए एमएनएस को दक्षिण मुंबई की सीट दे सकती है। राज ठाकरे का यहां खासा प्रभाव माना जाता है।

सुप्रीया सुले की प्रतिक्रिया

वहीं एनसीपी सांसद ने राज ठाकरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राज ठाकरे के दिल्ली दौरे पर सुप्रीया सुले ने कहा कि वह दिल्ली गए हैं। देखना यह है कि वह वहां किससे मिलेंगे। मुझे लगता है कि यह समय भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ने का है। वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या एमएनएस को एमवीए में शामिल किया जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि एमवीए में सबका स्वागत और सम्मान किया जाएगा।