Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक के इस बड़े भाजपा नेता ने की पार्टी से बगावत, येदियुरप्पा के बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान

कर्नाटक के इस बड़े भाजपा नेता ने की पार्टी से बगावत, येदियुरप्पा के बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का टिकट फाइनल करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी को कर्नाटक में बड़ा झटका मिलने वाला है. राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज नेता केएस ईश्वरप्पा ने पार्टी से बगावत कर दिया है. बताया जा रहा है कि बेटे को टिकट ने मिलने की वजह से ईश्वरप्पा शीर्ष […]

(Former Karnataka CM BS Yediyurappa)
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2024 15:33:09 IST

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का टिकट फाइनल करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी को कर्नाटक में बड़ा झटका मिलने वाला है. राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज नेता केएस ईश्वरप्पा ने पार्टी से बगावत कर दिया है. बताया जा रहा है कि बेटे को टिकट ने मिलने की वजह से ईश्वरप्पा शीर्ष नेतृत्व से नाराज हैं. वे हावेरी संसदीय सीट से अपने बेटे केई कंटेश के लिए टिकट की मांग कर रहे थे. हालांकि, भाजपा ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को अपना उम्मीदवार बना दिया है.

शिवमोगा से लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी आलाकमान से नाराज केएस ईश्वरप्पा ने 19 मार्च को ऐलान किया कि वे पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे. मालूम हो कि बीजेपी ने विजयेंद्र को शिवमोगा लोकसभा सीट से टिकट दिया है. बता दें कि 13 मार्च को भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें कर्नाटक में 20 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे. प्रत्याशियों के ऐलान के बाद से ही राज्य में विरोध के सुर उठने लगे हैं.

KS ईश्वरप्पा ने क्या कहा?

ईश्वरप्पा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कर्नाटक में अभी भारतीय जनता पार्टी अच्छी स्थिति में नहीं है. राज्य की जनता और पार्टी के कार्यकर्ता ने बीजेपी के समर्थन में हैं, लेकिन प्रदेश की व्यवस्था काफी खराब है. ईश्वरप्पा ने बीएस येदियुरप्पा पर परिवारवाद का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक परिवार के हाथ में है, लेकिन कर्नाटक में बीजेपी की भी ऐसी ही स्थिति है. कर्नाटक भाजपा का संगठन भी एक ही परिवार के कब्जे में हैं. हम सभी को इसका विरोध करना होगा.

यह भी पढ़ें-

Tax On Temple: कर्नाटक में मंदिरों से टैक्स वसूलने को लेकर सिद्धारमैया सरकार है निशाने पर