नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार तड़के भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को अलग-अलग समय में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए, जिससे लोग डर गए। बता दें कि इन दोनों भूकंप के झटकों में अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।
पहला भूकंप गुरुवार तड़के 1 बजकर 49 मिनट पर आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7 थी। बता दें कि इस भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में था, जो लगभग 10 किलोमीटर अंदर था। वहीं, दूसरा भूकंप इसके दो घंटे बाद आया, 3 बजकर 40 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश में भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया।
वहीं, दूसरे भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश का पूर्व कमेंग था तथा रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.4 थी। इस भूकंप की गहराई जमीन के अंदर 5 किलोमीटर थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी। दोनों भूकंप में अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।