Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • CSK vs RCB Head To Head: IPL के पहले मैच में बैंगलोर बनाम चेन्नई, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

CSK vs RCB Head To Head: IPL के पहले मैच में बैंगलोर बनाम चेन्नई, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2008 से लगातार क्रिकेट प्रशंसकों का रोमांच बढ़ाती आ रही है। इस साल IPL 2024 का आरंभ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुकाबले से होगा, जो 22 मार्च को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में है। CSK तथा RCB साल 2008 से ही आईपीएल […]

How To Buy Tickets CSK vs RCB
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2024 13:08:28 IST

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2008 से लगातार क्रिकेट प्रशंसकों का रोमांच बढ़ाती आ रही है। इस साल IPL 2024 का आरंभ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुकाबले से होगा, जो 22 मार्च को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में है। CSK तथा RCB साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं और आज तक कई बार भीड़ चुकी हैं। IPL 2024 के पहले आइए जानते हैं चेन्नई और बेंगलुरु का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड कैसा है तथा किसका पलड़ा भारी है।

कैसा है रिकॉर्ड?

चेन्नई तथा बेंगलुरु की टीम आज तक IPL में 31 मुकाबले खेले हैं। तथ्यों से पता चलता है कि दोनों टीमों में CSK का पलड़ा भारी दिख रहा है क्योंकि चेन्नई ने 20 मौकों पर जीत दर्ज की है तो वहीं RCB सिर्फ 10 बार जीत दर्ज कर पाई है। वहीं, उनके एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था। बता दें कि साल 2009 में चेन्नई ने बेंगलुरु को 92 रनों से शिकस्त दी थी, जो आज तक दोनों टीमों के बीच सबसे अधिक अंतर से आई जीत भी रही।