Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar News: बिहार में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन कोसी नदी पर बन रहा पुल गिरा, कई लोग घायल

Bihar News: बिहार में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन कोसी नदी पर बन रहा पुल गिरा, कई लोग घायल

पटना: बिहार (Bihar) के सुपौल जिले में आज शनिवार सुबह को बड़ा हादसा हुआ है। बता दें कि प्रदेश में बन रहे देश का सबसे बड़ा पुल हादसे का शिकार हुआ है। कोसी नदी (Kosi River) पर बन रहे बकौर पुल का बड़ा हिस्सा टूट गया है। जिसमें एक शख्स की जान चली गई है। […]

Bihar News
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2024 09:35:34 IST

पटना: बिहार (Bihar) के सुपौल जिले में आज शनिवार सुबह को बड़ा हादसा हुआ है। बता दें कि प्रदेश में बन रहे देश का सबसे बड़ा पुल हादसे का शिकार हुआ है। कोसी नदी (Kosi River) पर बन रहे बकौर पुल का बड़ा हिस्सा टूट गया है। जिसमें एक शख्स की जान चली गई है। वहीं 40 से अधिक लोग पुल के नीचे दब गए हैं। इसके साथ ही कई लोगों की घायल होने की आशंका हैं। बता दें कि यह देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन कोसी नदी पर बन रहा पुल है।

2 कार्य एजेंसी के पास है पुल निर्माण का टेंडर

बता दें कि सुपौल जिले के बकौर और मधुबनी जिले के भेजा के बीच बनाए जा रहे देश के सबसे लंबे (10.2 किलोमीटर) महासेतु के निर्माण का काम तेजी से हो रहा है. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से 1199 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से इस भव्य पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल निर्माण में 1051.3 करोड़ रुपए का खर्च हो रहा है, इसका टेंडर एक कार्य एजेंसी को दिया गया है. कार्य एजेंसी में गैमन इंजीनियर्स एंड कांक्ट्रेक्टर्स प्राईवेट लिमिटेड एवं मेसर्स ट्रांस रेल लाईटिंग प्राईवेट लिमिटेड (ज्वाईंट वेंचर) का नाम शामिल है.

पुल में इतने होंगे पिलर

इस पुल को पूर्ण रूप से तैयार करने का समय अगस्त 2023 तक निर्धारित था। पुल निर्माण होने में अधिक समय लगा। अब इस पुल को वर्ष 2024 के अंत तक पूरा करने का उद्देश्य है. अब तक पुल का 56 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. इस पुल में कुल 171 पाया और 166 से अधिक पिलर बन कर तैयार हो गए हैं. इस पुल पर कुल तीन किलोमीटर एप्रोच पथ बनेगा। जिसमें बकौर की तरफ से 2.1 किमी और भेजा की तरफ से करीब 1 किमी एप्रोच पथ का निर्माण किया जाएगा।

यह भो पढ़ें –


PM Modi Bhutan Visits: PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे भूटान, भूटानी पीएम ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत