Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NCW Letter To ECI: कंगना रनौत मामले में सुप्रिया श्रीनेत की बढ़ी मुश्किलें, महिला आयोग की EC से कार्रवाई की मांग

NCW Letter To ECI: कंगना रनौत मामले में सुप्रिया श्रीनेत की बढ़ी मुश्किलें, महिला आयोग की EC से कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। सभी ओर से आलोचना के बाद भले ही उनको आपत्तिजनक पोस्ट हटा दिया हो, लेकिन अब महिला आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई […]

(कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत)
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2024 09:11:38 IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। सभी ओर से आलोचना के बाद भले ही उनको आपत्तिजनक पोस्ट हटा दिया हो, लेकिन अब महिला आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इलेक्शन कमीशन को चिट्ठी लिखकर सुप्रिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। NCW ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि एनसीडब्ल्यू सुप्रिया श्रीनेत तथा एचएस अहीर के अपमानजनक आचरण से हैरान है। ऐसा व्यवहार असहनीय है तथा महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। बता दें कि एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने ईसीआई को लेटर लिखकर उनके खिलाफ तत्काल तथा सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

क्या है मामला?

बता दें कि श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना रनौत के बारे में कथित आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। हालांकि सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उनके अकांउट का एक्सेस किसी और के पास चला गया था जिससे ये गड़बड़ी हुई। श्रीनेत ने दावा किया कि ये पोस्ट उन्होंने खुद नहीं किया था।