Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Liquor Scam Case: CM अरविंद केजरीवाल आज कोर्ट में करेंगे बड़ा खुलासा!

Delhi Liquor Scam Case: CM अरविंद केजरीवाल आज कोर्ट में करेंगे बड़ा खुलासा!

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज शराब घोटाले के मामले में अदालत के सामने बड़ा खुलासा करने वाले हैं। बता दें कि आज ईडी की रिमांड खत्म हो रही है। शराब घोटाले का पैसा आखिर है कहां? साथ ही अरविंद केजरीवाल आज कोर्ट में अपने दावों को लेकर सबूत भी पेश करेंगे। आइए […]

(Delhi CM Arvind Kejriwal)
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2024 08:50:30 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज शराब घोटाले के मामले में अदालत के सामने बड़ा खुलासा करने वाले हैं। बता दें कि आज ईडी की रिमांड खत्म हो रही है। शराब घोटाले का पैसा आखिर है कहां? साथ ही अरविंद केजरीवाल आज कोर्ट में अपने दावों को लेकर सबूत भी पेश करेंगे। आइए जानते हैं मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस खुलासे से पहले सियासी माहौल क्या है।

पत्नी ने किया बड़ा दावा

बता दें कि सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने वीडियो जारी कर कहा कि केजरीवाल बीमार हैं तथा उनकी सेहत गिर रही है। लेकिन वो डरेंगे नहीं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल एक खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों को लेकर चिंतित हैं। बता दें कि लोगों के भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए सुनीता का वीडियो बनाने का तरीका, बोलने की शैली, सबकुछ सीएम केजरीवाल जैसा ही था।

अमेरिका की टिप्पणी

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी समेत इन कार्रवाइयों पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम इस बात से भी अवगत है कि कांग्रेस पार्टी के कुछ बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है। मिलर ने कहा कि हम निष्पक्ष, पारदर्शी तथा समय पर कानूनी प्रक्रिया को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि इस पर किसी को भी आपत्ति होनी चाहिए।