Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India-China: चीन अपनी हरकतों से नहीं आ रहा बाज, अरुणाचल प्रदेश पर फिर से ठोका दावा

India-China: चीन अपनी हरकतों से नहीं आ रहा बाज, अरुणाचल प्रदेश पर फिर से ठोका दावा

नई दिल्लीः चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर से चीन ने नापाक हरकत की है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक चीन ने अरुणाचल प्रदेश की कई जगहों के नाम बदल दिए हैं। दरअसल चीन ने अरूणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नामों की लिस्ट जारी की है। इस […]

India-China
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2024 12:17:57 IST

नई दिल्लीः चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर से चीन ने नापाक हरकत की है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक चीन ने अरुणाचल प्रदेश की कई जगहों के नाम बदल दिए हैं। दरअसल चीन ने अरूणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नामों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों के नाम परिवर्तन किए है।

भारत ने जताई आपत्ति

हालांकि भारत ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने की बात को खारिज किया है। भारत ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश देश का अभिन्न अंग है उसका नाम बदल देने से इस वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 मई से लागू करन के लिए अनुच्छेद 13 में प्रावधान किया गया है। इसमें कहा गया है कि चीन के क्षेत्रीय दावों के अधिकारों को नुकसान पहुंचाने वाली विदेशी भाषाओं में नामों को बिना अधिकार दिए सीधे अनुवाद नहीं किया जाएगा।

चीन का अरुणाचल पर दावा

बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा आए दिन ठोकते रहता है और उसे जांगनान कहता है। साथ ही वह अरुणाचल प्रदेश को तिब्बती क्षेत्र मानता है। उल्लेखनीय है कि चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश में छह स्थानों के नामों की बदलने की पहली लिस्ट 2017 में जारी की थी। इसके बाद 15 स्थानों की दूसरी लिस्ट 2021 में जारी की गई। हालांकि, तीसरी बार साल 2023 में 11 स्थानों के नामों की लिस्ट जारी की गई थी।

यह भी पढ़ें –

ईदगाह मस्जिद की सीढ़ियों पर होगी पूजा? आज आ सकता है HC का फैसला

Tags