Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने कांग्रेस का थामा दामन, पंजाब की इस सीट से मिल सकता है टिकट

Lok Sabha Election: आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने कांग्रेस का थामा दामन, पंजाब की इस सीट से मिल सकता है टिकट

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला से आप के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने आज यानी एक अप्रैल को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, प्रताप सिंह बाजवा और पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के पूर्व […]

Dharamveer Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2024 19:56:25 IST

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला से आप के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने आज यानी एक अप्रैल को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, प्रताप सिंह बाजवा और पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।

इस दौरान धर्मवीर गांधी ने कहा कि साल 2024 का चुनाव देश के इतिहास में लिखा जाने वाला है. किसको किस दिशा में जाना है ये चुनाव तय करेगा. इतिहास का जो सही रास्ता है मैं उसपर खड़ा होना चाहता हूं. इसलिए मैंने कांग्रेस ज्वाइन की है और देश की जो हालत है, वो धार्मिक ध्रुवीकरण के तहत बांटा जा रहा है और नफरत का माहौल बनाया जा रहा है।

कौन हैं धर्मवीर गांधी?

1 जून 1951 में जन्म लेने वाले धर्मवीर गांधी एक बड़े हृदय रोग विशेषज्ञ भी हैं. साल 2011 के भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से प्रेरित होकर वे राजनीति की दुनिया में आए थे. उन्होंने साल 2013 में आप के लिए प्रचार भी किया और वे पार्टी में शामिल भी हो गए. साल 2014 में आप ने धर्मवीर गांधी को पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा. उन्होंने इस सीट पर परनीत कौर को मात दी, लेकिन पार्टी में आपसी मतभेद की वजह से उन्होंने साल 2016 में आम आदमी पार्टी से किनारा कर लिया. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने नवां पंजाब नाम से अपनी एक अलग पार्टी बना ली. साल 2019 के चुनाव में वे तीसरे स्थान पर रहे. वहीं धर्मवीर गांधी को पटियाला सीट से कांग्रेस चुनाव लड़वा सकती है।

यह भी पढ़े-

‘पूजा और नमाज अपनी-अपनी जगह चलती रहे’, ज्ञानवापी मामले पर बोले CJI