Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Police Dance Viral Video: पुलिस वाले का डांस करने का वीडियो वायरल, डिंग डांग डिंग गाने पर नाचता नजर आया पुलिस वाला,लोगों ने की तारीफ

Police Dance Viral Video: पुलिस वाले का डांस करने का वीडियो वायरल, डिंग डांग डिंग गाने पर नाचता नजर आया पुलिस वाला,लोगों ने की तारीफ

डांस एक ऐसा चीज है जो आपके मन को उत्साह और खुशी देती है. यह एक कला होने के साथ एक धुन भी है जो हम सभी को बुरे हालात में खुश रहने का जरिया बन सकता है. इन दिनों डांस के इसी हुनर में पारंगत एक पुलिस वाले का वीडियो आजकल तेजी से सोशल […]

Police Dance Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2024 20:40:39 IST

डांस एक ऐसा चीज है जो आपके मन को उत्साह और खुशी देती है. यह एक कला होने के साथ एक धुन भी है जो हम सभी को बुरे हालात में खुश रहने का जरिया बन सकता है. इन दिनों डांस के इसी हुनर में पारंगत एक पुलिस वाले का वीडियो आजकल तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पुलिस वाला इस वीडियो में बॉलीवुड के एक फेमस सांग पर मौज मस्ती के साथ नाचता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाला जहां नाच रहा है उसके सामने बैठे लोग उसके डांस को इन्जॉय करते हुए तालियां बजा रहे हैं.पुलिस वाले के इस डांस को सोशल मीडिया पर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और उसकी तारीफ भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 70 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

वायरल शख्स यूपी पुलिस का सबइंस्पेक्टर

पुलिस वाले के डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर supercop_sharma नाम के इस्टाग्राम अकाउंट ने पोस्ट किया है. पोस्ट की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ‘कुछ तो है’ फिल्म के गाने ‘डिंग डांग डिंग’ पर जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहा है. स्टेज पर एकदम फिल्मी अंदाज में डांस कर रहे शख्स के मूव्स को देख कर लोग बहुत ज्यादा प्रभावित हो गए हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखे बायो के मुताबिक इस आदमी का नाम संदीप शर्मा है जो यूपी पुलिस में सबइंस्पेक्टर है. इस पुलिस वाले के इस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत सारा वीडियो मौजूद है जिससे यह पता चलता है कि डांस इस पुलिस वाले का पैशन है.

यूजर वीडियो पर किए कमेंट्स

सब इंस्पेक्टर का ये डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पुलिस वाले के इस डांस वीडियो को अभी तक 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह फिल्म के होरो से भी अच्छा डांस कर रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा कि ये असली टैलेंट है. एक और यूजर ने लिखा यह शख्स असली डांसर है.