Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Vistara Issue: विस्तारा की 70 उड़ानें आज सकती हैं रद्द, 160 फ्लाइट्स देरी से उड़ीं जानें ऐसा क्यों….

Vistara Issue: विस्तारा की 70 उड़ानें आज सकती हैं रद्द, 160 फ्लाइट्स देरी से उड़ीं जानें ऐसा क्यों….

नई दिल्ली: विस्तारा एयरलाइंस की कई उड़ानें आज फिर रद्द कर दी गईं है. बता दें कि नई दिल्ली की 5, बेंगलुरु की 3 और कोलकाता की 2 उड़ानें रद्द कर दी गईं. बता दें कि विस्तारा एयरलाइंस पायलटों की कमी और परिचालन चुनौतियों का सामना कर रही है. ख़बरों के मुताबिक आज 2 अप्रैल […]

Vistara Issue
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2024 11:36:15 IST

नई दिल्ली: विस्तारा एयरलाइंस की कई उड़ानें आज फिर रद्द कर दी गईं है. बता दें कि नई दिल्ली की 5, बेंगलुरु की 3 और कोलकाता की 2 उड़ानें रद्द कर दी गईं. बता दें कि विस्तारा एयरलाइंस पायलटों की कमी और परिचालन चुनौतियों का सामना कर रही है. ख़बरों के मुताबिक आज 2 अप्रैल को कंपनी की करीब 70 उड़ानें रद्द हो सकती हैं. ऐसे में यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

नेटवर्क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने का निर्णय

रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 अप्रैल से अब तक इस एयरलाइन की 50 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और करीब 160 उड़ानें देरी से चल रही हैं. गौरतलब है कि विस्तारा एयरलाइंस टाटा ग्रुप की कंपनी है और टाटा ग्रुप की ही एक अन्य एयरलाइन एयर इंडिया के साथ विलय की योजना बना रही है. X User Rants How Vistara Cancels Mumbai-Bengaluru Flight Last Minute; Calls  Airline "Pathetic"बता दें कि ऐसे में ये समस्या विस्तारा एयरलाइंस की कई उड़ानें रद्द होने का कारण भी बन सकती है. दरअसल विस्तारा एयरलाइंस ने एक बयान में कहा है कि “पिछले कुछ दिनों में विभिन्न कारणों से कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और कई उड़ानों में देरी हुई है, खासकर चालक दल की कमी के कारण”, हमने नेटवर्क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए उड़ानों की संख्या कम करने का निर्णय लिया है.

विलय को लेकर पायलट्स में सैलरी स्ट्रक्चर में नाराज़गी

एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के विलय के द्वारा दोनों कंपनियों के ‘क्रू’ को एक सैलरी स्ट्रक्चर के द्वारा लाने की तैयारी हो रही है. बता दें कि नई व्यवस्था के तहत विस्तारा के पायलट्स को 40 घंटे की उड़ान के बदले तय सैलरी मिलेगी, इसके साथ अतिरिक्त घंटे की उड़ान के लिए उन्हें अलग से भुगतान किया जाएगा, और विस्तारा के पायलट्स को अभी 70 घंटे की उड़ान के तहत सैलरी दी जाती है. मामले के जानकारों के अनुसार नए सैलरी स्ट्रक्चर से विस्तारा एयरलाइंस के कई पायलट्स नाराज हो गए हैं.vistara flight delay: Vistara hit with pilots sick leave, flight operations  impacted - The Economic Times

दरअसल विस्तारा एयरलाइंस की बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल होने और फ्लाइट्स में देरी होने पर लोगों ने नाराजगी जताई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स कंपनी की सर्विस को लेकर नाराजगी जता रहे हैं. विस्तारा एयरलाइंस की इतनी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने और उड़ानों में देरी होने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी कंपनी से जवाब मांग लिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी ने ये जानकारी दी है.

Jobs : कंपनी का जॉब से निकालने का अनूठा तरीका, 9 महीने का वेतन लो और छोड़ दो नौकरी

Tags