Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sanjay Singh: काम करने वाले CM को जेल में डाला, संजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला

Sanjay Singh: काम करने वाले CM को जेल में डाला, संजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला

नई दिल्ली। Sanjay Singh: जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पहली प्रेस वार्ता की। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत अरेस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि काम करने वाले एक सीएम को जेल में डाला गया है। बता दें […]

AAP Leader Sanjay Singh
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2024 13:55:16 IST

नई दिल्ली। Sanjay Singh: जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पहली प्रेस वार्ता की। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत अरेस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि काम करने वाले एक सीएम को जेल में डाला गया है। बता दें कि दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था।

बीजेपी पर बरसे

संजय सिंह ने ED की तरफ से दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले पर की गई कार्रवाई पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। संजय सिंह ने कहा कि काम करने वाले मुख्यमंत्री को जेल में डाला। शराब घोटाले में भाजपा के बड़े नेता शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दबाव डालकर केजरीवाल के खिलाफ बयान दिलवाया गया। संजय सिंह ने कहा कि 25 अप्रैल को बयान देने के बाद उसकी जमानत हो जाती है।

संजय सिंह ने किया बड़ा दावा

आप सांसद ने आगे कहा कि आज आपके सामने ये बताने के लिए आया हूं कि कैसे कुचक्र और साज़िश रचकर अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट किया गया है। मंगूटा रेड्डी ने कुल 3 तथा उसके बेटे ने 7 बयान दिए। उन्होंने दावा किया कि 16 सितंबर को पूछा गया कि क्या आप अरंविद केजरीवाल को जानते हो तो उसने मना कर दिया था। उसके बेटे को 5 महीने के लिए जेल में डाल दिया जाता है। संजय सिंह ने दावा किया कि बाप-बेटे के 9 बयान में सीएम अरविंद के खिलाफ कुछ नहीं था। बाद में उस पर दबाव बनाकर बयान दिलवाया गया है।