Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी ने अमेठी के साथ किया सौतेला व्यवहार… स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप

राहुल गांधी ने अमेठी के साथ किया सौतेला व्यवहार… स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप

अमेठी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में वायनाड से जीतने के लिए राहुल गांधी ने पीएफआई जैसे उग्रवादी संगठनों की मदद ली है. स्मृति ईरानी ने कहा कि हमें यह जानकारी मिली है कि वायनाड से अपना […]

(Rahul Gandhi-Smriti Irani)
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2024 22:39:59 IST

अमेठी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में वायनाड से जीतने के लिए राहुल गांधी ने पीएफआई जैसे उग्रवादी संगठनों की मदद ली है. स्मृति ईरानी ने कहा कि हमें यह जानकारी मिली है कि वायनाड से अपना चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी ने आतंकवादी संगठन पीएफआई का समर्थन लिया है.

इसके साथ ही ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी का अपमान किया है. कांग्रेस में एक ऐसा खेमा है जो चाहता है कि राहुल को नेतृत्व से मुक्त किया जाए और एक महिला को कांग्रेस की कमान दी जाए. कांग्रेस बनाम कांग्रेस हो रहा है.

स्मृति ईरानी ने क्या कहा?

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड को अपना परिवार बनाया, लेकिन अमेठी के साथ सौतेला व्यवहार किया है. कांग्रेस के साथ अमेठी को 15 साल में क्या सिला मिला? अंदरूनी कलह की वजह से कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर रही है. स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात करते हुए रायबरेली में कहा कि अमेठी राहुल के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा. राहुल ने अमेठी को त्याग दिया है.

ईरानी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अमेठी का विकास किया है, पीएम मोदी को आशीर्वाद देंगे. यहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे तो जनता को क्या जवाब देंगे. अमेठी में 19 लाख लोगों को मोदी सरकार ने मुफ्त राशन दिया है.

यह भी पढ़ें-

Loksabha Election: स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर निशाना, आपके जैसे कितने आए और कितने गए