Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कच्चातिवु को लेकर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का बेतुका बयान, पूछा वहां कोई रहता भी है…

कच्चातिवु को लेकर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का बेतुका बयान, पूछा वहां कोई रहता भी है…

नई दिल्ली: कच्चातिवु द्वीप को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बेतुका बयान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उस द्वीप पर कोई रहता भी है क्या? मालूम हो कि कच्चातिवु द्वीप को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी विपक्ष पर लगातार हमलावर है. पीएम मोदी […]

(Congress leader Digvijay Singh)
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2024 17:30:56 IST

नई दिल्ली: कच्चातिवु द्वीप को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बेतुका बयान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उस द्वीप पर कोई रहता भी है क्या? मालूम हो कि कच्चातिवु द्वीप को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी विपक्ष पर लगातार हमलावर है. पीएम मोदी ने बीते दिनों कच्चातिवु द्वीप को लेकर कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी डीएमके पर जमकर निशाना साधा था.

कच्चातिवु को लेकर PM मोदी हैं हमलावर

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी ने बीते दिनों कच्चातिवु द्वीप को लेकर विपक्ष को जमकर घेरा. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और डीएमके ने तमिलनाडु की जनता को अंधेरे में रखा. उन्होंने बहुत ही निर्दीयतापूर्वक कच्चातिवु द्वीप को श्रीलंका को देकर हमारे मछुआरों के साथ अन्याय किया.

कांग्रेस और डीएमके पूरे देश की गुनहगार

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि एनडीए की सरकार लगातार हमारे मछुआरों की रिहाई करवा रही है. हम उनकी घर वापसी करा रहे हैं. डीएमके और कांग्रेस सिर्फ मछुआरों की ही नहीं बल्कि पूरे देश की गुनहगार हैं. प्रधानमंत्री मोदी के इसी बयान की प्रतिक्रिया में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि क्या उस द्वीप पर कोई रहता भी है?

यह भी पढ़ें-

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर का कांग्रेस पर वार, कच्चातिवु द्वीप पर भारत का अधिकार…