Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अमीर पति की तलाश में जब फ्लाइट में पोस्टर लेकर खड़ी हुई महिला, वीडियों हुआ वायरल

अमीर पति की तलाश में जब फ्लाइट में पोस्टर लेकर खड़ी हुई महिला, वीडियों हुआ वायरल

नई दिल्ली: कुछ लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करते हैं और जरा सा हिचकते भी नहीं है। वह यह भी नहीं सोचते कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे। हाल में एक महिला ने भी कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। फ्लाइट में पोस्टर लेकर खड़ी हुई महिला […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2024 13:01:47 IST

नई दिल्ली: कुछ लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करते हैं और जरा सा हिचकते भी नहीं है। वह यह भी नहीं सोचते कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे। हाल में एक महिला ने भी कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।

फ्लाइट में पोस्टर लेकर खड़ी हुई महिला

फ्लाइट में एक महिला जिसका नाम केरोलिना गिट्स (karolina geitz) है, वह फ्लाइट के क्रू से परमिशन लेकर सीटों के सामने एक पोस्टर लेकर खड़ी हो गई। जिसमें यह लिखा था कि वह एक अमीर पति की तलाश में हैं और एक QR कोड भी है। खड़े होने के बाद महिला बोलना शुरू करती है और कहती है कि मैं केरोलिना गिट्स हूं। मैं एक अमीर पति की तलाश कर रही हूं। मेरा सीट नंबर 2ए है और अगर आप अमीर व्यक्ति है, तो प्लीज मेरे पास आकर बैठ जाए।

महिला प्यार की तलाश में थी

महिला से जब पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया कि उसके पास की सीट खाली थी तो उसने सोचा कि क्या सच्ची में हवा में प्यार मिलना जैसी कोई चीज होती है या नहीं। इसलिए उसने ऐसा किया। उस महिला के पोस्टर में जो QR कोड है उससे लोग उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल तक पहुंच सकते हैं।

लोगों ने दिया शानदार रिएक्शन

कैरालिना ने जो कुछ भी किया उसपर लोगों के रिएक्शन शानदार थे। फ्लाइट में बैठे लोगों ने कैरोलिना के लिए तालिया बजाई। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि वह एक ‘प्राउड गोल्ड डिगर’ है, कम से कम वह सबकुछ लोगों को दिखाकर तो कर रही है।

यह भी पढ़े-

103 साल के चचाजान ने जनवरी में किया था निकाह, अप्रैल में हो गई मौत, तन्हा रह गई जवां दुल्हनियां