Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ओवेरियन कैंसर सर्जरी के बाद Menopause से खुश हूं: एंजेलिना

ओवेरियन कैंसर सर्जरी के बाद Menopause से खुश हूं: एंजेलिना

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने इस साल मार्च में ओवेरियन कैंसर के खतरे से बचने के लिए एक सर्जरी करवाई. इस सर्जरी के द्वारा उनके ओवरी और फेल्लोपियन ट्यूब को निकाल दिया गया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2015 10:57:37 IST

नई दिल्ली. हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने इस साल मार्च में ओवेरियन कैंसर के खतरे से बचने के लिए एक सर्जरी करवाई. इस सर्जरी के द्वारा उनके ओवरी और फेल्लोपियन ट्यूब को निकाल दिया गया. जोली अपने सर्जरी से काफी खुश है और कहती है कि मुझे मेनोपौज़(पीरियड्स बंद होना) अच्छा लग रहा है.

एंजेलिना ने कहा कि मैं अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली समझती हुं कि मैंने यह सर्जरी करवाई. इस सर्जरी के बाद मुझे लगता है कि मैं बुढ़ी हो गई हुं लेकिन यही मेरे लिए सौभाग्य कि बात है. मैं बुढ़ी़ ही सही पर मैं वापस से जवान होना नहीं चाहती साथ ही एंजेलिना जोली की मां की मौत 2007 में ओवेरियन कैंसर से हो गई थी.

Tags