Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र के सीएम ने सलमान खान से फोन पर की बात, पुलिस कमिश्नर को दिए ये निर्देश

महाराष्ट्र के सीएम ने सलमान खान से फोन पर की बात, पुलिस कमिश्नर को दिए ये निर्देश

मुंबई: राजधानी मुंबई के बांद्रा में अभिनेता के आवास के बाहर दो अज्ञात लोगों के गोलीबारी किए जाने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की. इसके बाद सीएम शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से बात करने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया. इस […]

Salman Khan
inkhbar News
  • Last Updated: April 14, 2024 19:01:40 IST

मुंबई: राजधानी मुंबई के बांद्रा में अभिनेता के आवास के बाहर दो अज्ञात लोगों के गोलीबारी किए जाने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की. इसके बाद सीएम शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से बात करने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया. इस समय सलमान खान के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है और जांच जारी है।

विपक्ष ने शिंदे सरकार को घेरा

अभिनेता के घर के बाहर हुई गोलीबारी को लेकर विपक्ष ने शिंदे सरकार को घेरा है. गोलीबारी पर कांग्रेस की वर्षा गायकवाड लेकर प्रियंका चतुर्वेदी और सांसद संजय राउत ने सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा है और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं.

गैलेक्सी अपाॅर्टमेंट में रहते है सलमान खान

अभिनेता सलमान खान संयुक्त परिवार के साथ उपनगरीय उत्तर-पश्चिम मुंबई के सुरम्य बांद्रा समुद्र तट क्षेत्र में ऐतिहासिक गैलेक्सी अपाॅर्टमेंट में रहते हैं. राजस्थान में साल 1998 में काले हिरण के शिकार की घटना के बाद कई सालों से सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. साल 2022 में अपने घर के पास सुबह की सैर के दौरान सलमान खान को एक नोट मिला था, इसमें कहा गया था कि सलमान खान बहुत जल्दी आपका मूसे वाला जैसा हाल होगा।

यह भी पढ़ें-

 Israel-Iran Row: इजरायल-ईरान जंग में अमेरिका ने दिया दखल, ईरानी ड्रोन्स को किया नेस्तनाबूद