Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi की सुरक्षा के लिए लगाई गई रस्सी में फंसने से बाइक सवार की मौत

PM Modi की सुरक्षा के लिए लगाई गई रस्सी में फंसने से बाइक सवार की मौत

नई दिल्ली। PM Modi Kerala Visit: केरल के कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी कड़ी में सुरक्षा इंतजाम के तहत बांधी गयी एक रस्सी में फंसकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी। रात में […]

Road Accident
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2024 12:19:27 IST

नई दिल्ली। PM Modi Kerala Visit: केरल के कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी कड़ी में सुरक्षा इंतजाम के तहत बांधी गयी एक रस्सी में फंसकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी।

रात में हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि रविवार रात साढ़े 10 बजे हुए इस हादसे में वडुथाला के रहने वाले मनोज उन्नी की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक, उन्नी को पास के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उन्नी का परिवार कह रहा है कि बिना किसी चेतावनी के सड़क पर रस्सी बांध दी गयी तथा रात में रस्सी को देख पाना बहुत मुश्किल था। जिस वजह से ये हादसा हुआ।

क्या बोला परिवार?

मृतक के एक रिश्तेदार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए सुरक्षा इंतजाम के तहत रस्सी बांधी गई थी। रात के समय रस्सी दिखे, इसके लिए वहां न तो कोई फीता बांधा गया था और ना ही कोई संकेत चिह्न लगाया गया था। जिससे अंधेरे में रस्सी ना देख पाने के कारण ये हादसा हुआ।

बता दें कि पीएम मोदी आज केरल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव प्रचार के दौरान दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मालूम हो कि केरल में 26 अप्रैल को 20 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है।

यह भी पढ़ें-

Delhi News: केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई