Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कभी भी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा नहीं बनूंगा: करण ग्रोवर

कभी भी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा नहीं बनूंगा: करण ग्रोवर

फिल्म 'अलोन' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर करण सिंह ग्रोवर की आने वाली फिल्म 'हेड स्टोरी 3' है और करण का कहना है कि वे कभी 'बिग बॉस' जैसे शो का हिस्सा बनना पसंद नहीं करेंगे.

karan singh grover
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2015 12:46:27 IST

मुंबई. फिल्म ‘अलोन’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर करण सिंह ग्रोवर की आने वाली फिल्म ‘हेड स्टोरी 3’ है और करण का कहना है कि वे कभी ‘बिग बॉस’ जैसे शो का हिस्सा बनना पसंद नहीं करेंगे.

करण ने कहा, ”मैंने स्टंट आधारित रियलिटी शो किए हैं. मैंने शो होस्ट की है पर कभी भी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा नहीं बनूंगा. वे पिछले तीन-चार सीजन से मुझे बुला रहे हैं लेकिन मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं है. मुझे प्राइवेसी पसंद करता हूं और मैं नहीं चाहता कि लोग मुझे हर समय देखते रहें.”

करण बड़े पर्दे पर आने से पहले कई टीवी शो में काम कर चुके हैं. करण ‘फियर फैक्टर’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘झलक दिखला जा 3’ में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखे थे और ‘जरा नचके दिखा’ और ‘आइडिया रॉक्स इंडिया’ जैसे शो में होस्टिंग की है.

Tags