Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ग्लेन मैक्सवेल ने बीच में छोड़ा आरसीबी का साथ, खराब प्रदर्शन के चलते लिया फैसला

ग्लेन मैक्सवेल ने बीच में छोड़ा आरसीबी का साथ, खराब प्रदर्शन के चलते लिया फैसला

नई दिल्ली: ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम आरसीबी का साथ छोड़ दिया है। वे अनिश्चित समय के लिए इस सीजन से बाहर हो गए हैं। यह सीजन मैक्सवेल के लिए अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 6 मैचों में केवल 32 रन बनाए हैं, जिसमें तो 3 बार वह शून्य पर ही आउट हो गए हैं। […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2024 11:06:39 IST

नई दिल्ली: ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम आरसीबी का साथ छोड़ दिया है। वे अनिश्चित समय के लिए इस सीजन से बाहर हो गए हैं। यह सीजन मैक्सवेल के लिए अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 6 मैचों में केवल 32 रन बनाए हैं, जिसमें तो 3 बार वह शून्य पर ही आउट हो गए हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी की करारी हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात की, जहां उन्होंने इस खबर का खुलासा किया।

मैक्सवेल ने खुद को किया इस सीजन से बाहर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैक्सवेल ने बताया कि उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि इस वक्त वह अच्छे मानसिक और शारीरिक हालत में नहीं हैं। उन्हें लग रहा था कि वह टीम में अपना योगदान नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुरूआती मैच मेरे लिए अच्छे नहीं गए, जिसकी वजह से मुझे यह फैसला लेने में आसानी रही। मैने पिछले मैच के बाद कप्तान और कोचों से बात की और उन्हें कहा कि टीम को शायद किसी दुसरे खिलाड़ी को मौका देना चाहिए।

बेंगलुरू के लिए जबरदस्त झटका

मैक्सवेल ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह कब तक इस लीग में वापस लौटेंगे या वह अगला सीजन खेलेंगे या नहीं। लेकिन मैक्सवेल का टीम से बाहर जाना, बेंगलुरू के लिए एक जबरदस्त झटका है।

यह भी पढ़े-

हैदराबाद हुई टॉप 4 में शामिल, जानें अब अंक तालिका में कौन सी टीम कहां