Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Population: 77 साल में हो जाएगी दोगुनी, यूनाइटेड नेशन ने डेटा जारी कर बताई भारत की जनसंख्या

India Population: 77 साल में हो जाएगी दोगुनी, यूनाइटेड नेशन ने डेटा जारी कर बताई भारत की जनसंख्या

नई दिल्ली। India Population: भारत की ताजा जनसंख्या को लेकर यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड (UNFPA) की रिपोर्ट आ गई है। यूएनएफपीए यानी संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की आबादी 144 करोड़ पहुंच गई है, जिसमें 24 प्रतिशत आबादी 0 से 14 साल के उम्र वालों की है। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष […]

UN की रिपोर्ट में भारत की जनसंख्या का खुलासा
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2024 12:44:46 IST

नई दिल्ली। India Population: भारत की ताजा जनसंख्या को लेकर यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड (UNFPA) की रिपोर्ट आ गई है। यूएनएफपीए यानी संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की आबादी 144 करोड़ पहुंच गई है, जिसमें 24 प्रतिशत आबादी 0 से 14 साल के उम्र वालों की है। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की विश्व जनसंख्या स्थिति- 2024 रिपोर्ट से पता चला कि भारत की जनसंख्या 77 सालों में दोगुनी होने का अनुमान है।

भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला देश

यूएनएफपीए की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत 144.17 करोड़ की अनुमानित आबादी के साथ पूरी दुनिया में पहले नंबर पर है, इसके बाद चीन 142.5 करोड़ की आबादी के साथ दूसरे स्थान पर है। बता दें कि 2011 में हुई पिछली जनगणना के दौरान भारत की जनसंख्या 121 करोड़ थी।

26 प्रतिशत लोग 10-24 वर्ष के

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारत की अनुमानित 24 प्रतिशत आबादी 0-14 साल की है, वहीं 17 प्रतिशत आबादी 10-19 आयु वर्ग के भीतर है। इतना ही नहीं, 10-24 आयु वर्ग 26 फिसदी है, जबकि 15-64 आयु वर्ग 68 प्रतिशत है। इसके अलावा भारत की 7 प्रतिशत आबादी 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र की है, जिसमें पुरुषों की जीवन प्रत्याशा (लाइफ एक्सपेक्टेंसी) 71 साल और महिलाओं की 74 साल है।

मातृ मृत्यु में आई गिरावट

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में मातृ मृत्यु दर में काफी गिरावट आई है। जोकि दुनिया भर में होने वाली ऐसी सभी मौतें का 8 फीसदी है। भारत में इस कामयाबी का क्रेडिट सरकार के सस्ती और अच्छी स्वास्थ सेवाओं को जनता तक पहुंचाने और लैंगिक भेदभाव को कम करने की कोशिशों को दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

Ram Lalla Surya Tilak:रामलला का सूर्य तिलक आज, रघुनंदन के ललाट पर चमकेगा सूरज

X पर अकाउंट बनाने के लिए लगेंगे पैसे, Elon Musk ने किया बड़ा बदलाव