Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘सुपरगर्ल’ का किरदार निभाने के लिए तैयार हूं मैं: सनी लियोनी

‘सुपरगर्ल’ का किरदार निभाने के लिए तैयार हूं मैं: सनी लियोनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अब 'सुपरगर्ल' का किरदार निभाना चाहती हैं. बता दें कि पिछले कई सालों में बॉलीवुड में सुपरहीरो की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है.

sunny leone
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2015 11:15:30 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अब ‘सुपरगर्ल’ का किरदार निभाना चाहती हैं. बता दें कि पिछले कई सालों में बॉलीवुड में सुपरहीरो की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है. सनी अपनी आने वाली होम प्रोडक्शन फिल्म में ‘सुपरगर्ल’ का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. 
 
सनी ने कहा कि ‘वे और उनके पति वेब डेनियल सुपरगर्ल का किरदार तैयार कर रहे हैं. वे अलग तरह की चीजें करने में विश्वास रखती हैं.’ इससे पहले बॉलीवुड में सुपरहीरो पर बनीं शाहरुख की ‘रा-वन’ और ऋतिक की ‘कृष’ और ‘कृष 3’ जैसी फिल्में ने लोगों के बीच अच्छी-खासी कमाई की है. अब ये देखना दिलचसप होगा कि सनी लियोनी की ‘सुपरगर्ल’ क्या कमाल दिखा पाती है. 

Tags