Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar News: मनीष कश्यप बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, पश्चिम चंपारण से लड़ रहे हैं चुनाव

Bihar News: मनीष कश्यप बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, पश्चिम चंपारण से लड़ रहे हैं चुनाव

पटना/नई दिल्ली। बिहार की सियासत से एक बड़ी खबर आ रही है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से वार्ता के बाद इस बात पर सहमति बनी है। मालूम हो कि मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण से निर्दलीय […]

(YouTuber Manish Kashyap)
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2024 10:07:53 IST

पटना/नई दिल्ली। बिहार की सियासत से एक बड़ी खबर आ रही है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से वार्ता के बाद इस बात पर सहमति बनी है। मालूम हो कि मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण से निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। खबरों के मुताबिक, मनीष कश्यप भाजपा में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं मनीष

बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में पश्चिमी चंपारण से यूट्यूबर मनीष कश्यप निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी प्रचार कर रहे हैं तथा भाजपा सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ खड़े हैं। अब तक वो इस सीट पर कड़ी टक्कर देने वाले उम्मीदवार के रूप में समझे जा रहे हैं और दिन रात चुनाव प्रचार में लगे हैं।

मनोज तिवारी ने मनाया

ऐसा बताया जा रहा है कि दिनों से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी मनीष कश्यप को मनाने के प्रयास में लगे थे। उन्हें खास तौर पर मनीष कश्यप से मिलने के लिए भी भेजा गया था और अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दिल्ली में मनीष कश्यप भाजपा का दामन थामेंगे।

यह भी पढें-

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव आज कन्नौज से करेंगे नामांकन, जानें अचानक क्यों बदला मन?