Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी और राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, इलेक्शन कमीशन ने भेजा नोटिस

PM मोदी और राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, इलेक्शन कमीशन ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कथित MCC उल्लंघनों का संज्ञान लिया है। बता दें कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था। इस मामले में ECI ने […]

NDA Vs INDIA
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2024 13:59:46 IST

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कथित MCC उल्लंघनों का संज्ञान लिया है। बता दें कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था। इस मामले में ECI ने 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है।

पार्टी अध्यक्ष को भेजा नोटिस

इलेक्शन कमीशन ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 को लागू किया तथा पार्टी अध्यक्षों को जिम्मेदार ठहराया। पहले कदम के रूप में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी के खिलाफ MCC उल्लंघनों के आरोपों का बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ आदान-प्रदान किया गया। ECI ने 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक इस मामले में दोनों से जवाब मांगा है।

क्या कहा आयोग ने?

इलेक्शन कमीशन ने कहा कि राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, विशेषकर स्टार प्रचारकों के आचरण की प्राथमिक तथा बढ़ती जिम्मेदारी लेनी होगी। ECI का कहना है कि उच्च पदों पर बैठे लोगों के प्रचार भाषणों के ज्यादा गंभीर परिणाम होते हैं।

पीएम के बांसवाड़ा वाले बयान पर नोटिस भेजा

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी के बांसवाड़ा में दिए गए बयान को लेकर शिकायत की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति का सर्वे कराकर घुसपैठियों में बांटने वाली है। कांग्रेस की शिकायत पर इलेक्शन कमीशन ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस भेजा है।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election: PM मोदी का राहुल गांधी पर हमला, कहा- इन दिनों कांग्रेस के शहजादे…

Lok Sabha Election: सुनीता केजरीवाल करेंगी चुनाव प्रचार, दिल्ली में रोडशो की तैयारी