Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Big boss 9: मंदाना पर कंवलजीत ने उठाया हाथ, ऋषभ ने की प्रिया से छेड़छाड़!

Big boss 9: मंदाना पर कंवलजीत ने उठाया हाथ, ऋषभ ने की प्रिया से छेड़छाड़!

विवादित रियेलिटी शो बिग बॉस 9 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट कवलजीत सिंह ने अपने वाइल्ड व्यवहार की वजह से शो को और रोचक बना दिया है. टास्क की वजह से घर में बहस शुरु हो गई है जिसमें सदस्य आपस में लड़ते नजर आएंगे.

बिग बॉस, big boss 9
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2015 14:12:03 IST
मुंबई. विवादित रियेलिटी शो बिग बॉस 9 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट कवलजीत सिंह ने अपने वाइल्ड व्यवहार की वजह से शो को और रोचक बना दिया है. एक टास्क की वजह से घर में बहस शुरु हो गई है जिसमें सदस्य आपस में लड़ते नजर आएंगे.
 
कंवलजीत ने टास्क को परफॉर्म तो किया लेकिन इस दौरान वे शो की विवादित कंटेस्टेंट मंदाना करीमी पर हाथ उठा बैठे. हुआ यूं कि कंवलजीत ने मंदाना को टास्क के दौरान तेजी से पीछे की तरफ धक्का दिया. गिरने की वजह से मंदाना के हाथ में चोट आई और वे काफी देर तक रोती रही.
 
गाय के टास्क में हुई बहस
 
जानकारी के मुताबिक आस्ट्रेलिया से आई प्रिया घर में बाकी सदस्यों से लड़ती हुई नजर आएंगी. गाय से दूध निकालने के टास्क के दौरान ऋषभ प्रिया की मदद करते हैं लेकिन उन पर शारीरिक शोषण का आरोप लगने की वजह से घर में गर्मा-गर्मी बढ़ जाती है. 
 
 
 
 

Tags