Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय

नई दिल्ली। Lok Sabha Election: यूपी की हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक गोंडा जिले की कैसरगंज सीट पर भाजपा उम्मीदवार को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म होता दिख रहा है। खबरों के मुताबिक महिला रेसलर से यौन शोषण के आरोपों में घिरे मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट भाजपा ने काट दिया है। […]

(Brijbhushan Sharan Singh)
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2024 13:42:43 IST

नई दिल्ली। Lok Sabha Election: यूपी की हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक गोंडा जिले की कैसरगंज सीट पर भाजपा उम्मीदवार को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म होता दिख रहा है। खबरों के मुताबिक महिला रेसलर से यौन शोषण के आरोपों में घिरे मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट भाजपा ने काट दिया है। उनकी जगह पर उनके छोटे बेटे करन भूषण सिंह को बीजेपी की ओर से टिकट दिया गया है।

हालांकि बीजेपी की ओर से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बृजभूषण शरण सिंह ने अपने समर्थकों से करन को टिकट मिलने की बात कही है। बता दें कि करन भूषण सिंह 3 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

करन भूषण का लड़ना लगभग तय

समर्थकों द्वारा भी सोशल मीडिया पर करन भूषण को टिकट मिलने की बात कही जा रही है। इस बीच करन भूषण सिंह भी अपने पिता से आशीर्वाद लेने पहुंचे। जिसके बाद बृजभूषण ने समर्थकों से करन के प्रचार में लग जाने के लिए कहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि पार्टी गुरुवार को रायबरेली और कैसरगंज सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।

करन भूषण सिंह कौन हैं?

बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे करन भूषण सिंह उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। साथ ही करन नेशनल लेवल के शूटर भी रह चुके हैं। बता दें कि उन्होंने बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से की है। करन के बड़े भाई प्रतीक भूषण सिंह इस समय विधायक हैं। मालूम हो कि बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज सीट से लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election: अमेठी-रायबरेली पर कांग्रेस का सस्पेंस बरकरार, ये है वजह

बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की 11वीं सूची, कैसरगंज से नरेंद्र पांडे को बनाया उम्मीदवार