Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Elections: पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-किसी भी प्रधानमंत्री की तरफ….

Lok Sabha Elections: पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-किसी भी प्रधानमंत्री की तरफ….

कोलकाता: प्रधानमंत्री मोदी ने बीते शुक्रवार यानी तीन मई को पश्चिम बंगाल की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि डरो मत, भागो मत. इसको लेकर कांग्रेस भी मुखर हो गई है. पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और महासचिव जयराम रमेश ने […]

NARENDRA MODI
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2024 17:12:13 IST

कोलकाता: प्रधानमंत्री मोदी ने बीते शुक्रवार यानी तीन मई को पश्चिम बंगाल की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि डरो मत, भागो मत. इसको लेकर कांग्रेस भी मुखर हो गई है.

पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि किसी भी पीएम की तरफ से किसी पार्टी की वरिष्ठ नेता पर ऐसा बयान नहीं दिया जाना चाहिए, ये निंदनीय है. राज्यसभा के सवाल पर पीएम बताएं क्या सुषमा जी, अटल जी और अरुण जेटली कभी राज्यसभा नहीं गए? क्या ये भी डरे हुए थे?

क्या दो सीटों से नहीं लड़े पीएम मोदी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आगे कहा कि क्या पीएम खुद दो सीटों से नहीं लड़े थे? क्या सुषमा स्वराज, अटल जी और लालकृष्ण आडवाणी कभी दो सीटों से नहीं लड़े? खुद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि रायबरेली परंपरागत सीट है और राहुल जी का वहां से लड़ना वास्तविक है.

क्या कहा था पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि मां और बेटा दोनों डर की वजह से अपनी सीटों से चुनाव लड़ने से बचेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी नेता चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेगी और वह डर के मारे भाग जाएंगी.

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय