Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Phase 3 Voting: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, मीडियाकर्मी को दी ज्यादा पानी पीने की सलाह

Phase 3 Voting: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, मीडियाकर्मी को दी ज्यादा पानी पीने की सलाह

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए आज 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात […]

पीएम मोदी
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2024 08:34:42 IST

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए आज 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की।

जरूर करें मतदान

मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महत्व है। उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें। आज तीसरे चरण का मतदान है, अभी चार दौर आगे भी है। मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। मैं गुजरात के मतदाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।

मीडियाकर्मी को ज्यादा पानी पीने की सलाह

पीएम मोदी ने इस दौरान मीडियाकर्मी से ख़ास अपील की। उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी में आप लोग दिन रात न्यूज़ कवर कर रहे हैं। आप अपने स्वास्थ्य की भी चिंता कीजिए क्योंकि चुनाव के दिनों में पत्रकार साथियों को दिन-रात दौड़ना पड़ता है। मीडिया की कॉम्पीटिशन भी इतनी है कि समय से आगे दौड़ना पड़ता है। मैं तो यहीं प्रार्थना करूंगा आप सब पुराने साथियों को भी अपना ख्याल रखें। आप पानी जरूर पीए। इससे स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और एनर्जी भी मैंटेन रहेगी।

 

Read Also: