Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कुलगाम एनकाउंटर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार सहित तीन आतंकी मारे गए

कुलगाम एनकाउंटर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार सहित तीन आतंकी मारे गए

नई दिल्ली। Kulgam Encounter: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के रेडवानी पाइन क्षेत्र में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। बता दें कि मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी […]

India Army
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2024 14:57:59 IST

नई दिल्ली। Kulgam Encounter: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के रेडवानी पाइन क्षेत्र में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। बता दें कि मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। आतंकियों के शव बरामद कर उनकी पहचान होगी। बता दें कि आज सुबह ही लश्कर कमांडर बासित अहमद डार को कुलगाम की इस मुठभेड में घेर लिया गया है।

कल से चल रही मुठभेड़

बता दें कि सुरक्षाबलों को लश्कर के ठिकाने की मौजूदगी के बारे में एक खुफिया इनपुट मिला था, जिसके बाद सोमवार को संयुक्त बल इस इलाके में पहुंचे तथा तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सेना ने भी जवाब दिया। कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि कुलगाम जिले के रेडवानी पाइन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है तथा पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।

4 मई को आतंकियों ने किया था हमला

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बीते 4 मई को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर अटैक कर दिया था। सुरक्षा अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस हमले में IAF का 1 जवान शहीद हो गया था, वहीं 4 अन्य घायल हो गए।

Read Also: