Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच बसपा को लगा झटका, अशोक मिश्रा ने छोड़ी पार्टी

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच बसपा को लगा झटका, अशोक मिश्रा ने छोड़ी पार्टी

लखनऊ: यूपी की रूधौली विधानसभा से बसपा के टिकट पर विधायकी का चुनाव लड़ चुके अशोक मिश्रा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सवर्णों को बहुजन समाज पार्टी में टारगेट किए जाने का अशोक मिश्रा ने आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर दयाशंकर मिश्रा के समर्थक दलित समाज को सोच […]

Ashok Mishra
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2024 21:20:13 IST

लखनऊ: यूपी की रूधौली विधानसभा से बसपा के टिकट पर विधायकी का चुनाव लड़ चुके अशोक मिश्रा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सवर्णों को बहुजन समाज पार्टी में टारगेट किए जाने का अशोक मिश्रा ने आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर दयाशंकर मिश्रा के समर्थक दलित समाज को सोच समझकर वोट देने की बात कही.

बसपा ने कल यानी 6 मई को नामांकन के आखिरी दिन अपना उम्मीदवार बदलकर जिले की राजनीति में हलचल मचा दिया था, जिसके बाद पूर्व बसपा उम्मीदवार दयाशंकर मिश्रा के समर्थकों में गम का माहौल फैल गया. बसपा ने सबसे पहले बस्ती से दयाशंकर मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था.

अशोक मिश्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

दरअसल रूधौली विधानसभा से बसपा के टिकट पर विधायकी का चुनाव लड़ चुके अशोक मिश्रा ने आज यानी 7 मई को बसपा से इस्तीफा दे दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से बसपा उम्मीदवार दयाशंकर मिश्रा को बस्ती लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर उनकी राजनीतिक हत्या की गई, यह बड़ा निंदनीय है. इससे मैं क्षुब्ध होकर अपने आप को बहुजन समाज पार्टी से अलग कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि सवर्णों को बसपा में टारगेट किया जा रहा है. यह बहुत ही दुखद है क्योंकि एक बार सर्वणों को जोड़ा जाता है फिर उनको बाहर कर दिया जाता है.

यह भी पढ़े-

बीजेपी नेता संगीत सोम के विवादित बोल, अखिलेश यादव को बताया बाबर की औलाद