Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maldives: मालदीव की खुल गई पोल पट्टी, रक्षा मंत्री ने कहा- भारत से दान में मिले विमानों के लिए हमारे पास पायलट नहीं

Maldives: मालदीव की खुल गई पोल पट्टी, रक्षा मंत्री ने कहा- भारत से दान में मिले विमानों के लिए हमारे पास पायलट नहीं

नई दिल्लीः मालदीव को भारत से उलझना बेहद महंगा पड़ रहा है। दरअसल, द्वीप के रक्षा मंत्री घासन मौसून ने स्वीकार किया कि उनकी सेना के पास फिलहाल भारत को दिए गए तीन विमानों को उड़ाने में सक्षम कोई पायलट नहीं है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के आदेश पर भारत ने कुछ दिन पहले 76 सैन्यकर्मियों […]

Maldives
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2024 09:31:41 IST

नई दिल्लीः मालदीव को भारत से उलझना बेहद महंगा पड़ रहा है। दरअसल, द्वीप के रक्षा मंत्री घासन मौसून ने स्वीकार किया कि उनकी सेना के पास फिलहाल भारत को दिए गए तीन विमानों को उड़ाने में सक्षम कोई पायलट नहीं है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के आदेश पर भारत ने कुछ दिन पहले 76 सैन्यकर्मियों को वापस बुला लिया था. हालांकि, इन सैन्य कर्मियों की जगह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के नागरिक कर्मचारियों ने ले ली।

घासन ने शनिवार को राष्ट्रपति कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इस बैठक में उन्होंने घोषणा की कि मालदीव में दो हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान को संचालित करने के लिए तैनात भारतीय सैनिकों को हटा लिया गया है और उनकी जगह भारत के नागरिक कर्मियों को लिया जाएगा।

रक्षा मंत्री ने कहा

एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (एमएनडीएफ) में ऐसे कोई सैनिक नहीं हैं जो भारतीय सेना द्वारा दान किए गए तीन विमानों को उड़ा सकें। पिछली सरकारों के साथ समझौते के तहत कुछ सैनिकों को इन वाहनों का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था। लेकिन यह एक ऐसी शिक्षा थी जिसके लिए विभिन्न चरणों से गुजरना आवश्यक था। हमारे सैनिक, विभिन्न कारणों से, इन कार्यों को अंजाम देने में असमर्थ थे। इसलिए, वर्तमान में हमारे बल में दो डोर्नियर हेलीकॉप्टर और विमान उड़ाने के लिए लाइसेंस प्राप्त कोई व्यक्ति नहीं है।

चीन समर्थक नेता मुइज्जू ने 10 मई तक सभी भारतीय सेना के जवानों को वापस बुलाने की मांग की थी। ये सैन्यकर्मी इन विमानों को संचालित करने के लिए वहां तैनात थे। भारत अब तक अपने 76 सैन्यकर्मियों को वापस बुला चुका है। मुइज्जू की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया. मालदीव की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालदीव सरकार का सोनाहिया सैन्य अस्पताल से डॉक्टरों को बाहर निकालने का कोई इरादा नहीं है।

यह भी पढ़ें –


समुराईयों के लिए कवच का कार्य करता था जापान का ये पुल, इस तरह होता है तैयार