Inkhabar
  • होम
  • एशिया कप 2018
  • Asia cup 2018: भारत-पाकिस्तान समेत सभी 6 देशों ने की टीमों की घोषणा, 15 सितंबर को पहला मैच

Asia cup 2018: भारत-पाकिस्तान समेत सभी 6 देशों ने की टीमों की घोषणा, 15 सितंबर को पहला मैच

Asia cup 2018: भारत सहित एशिया कप में खेलने वाले सभी देशों टीमों की घोषणा कर दी है. एशिया कप 2018 में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग की टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत का एशिया कप में शानदार प्रदर्शन रहा है, भारत ने सबसे ज्यादा 6 बार एशिया कप का खिताब जीता है. इस बार 14वें एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया है, इस प्रतियोगिता का पहला मैच 15 सितंबर को खेला जाएगा.

Asia cup 2018: Complete squads of all six team including India, Pakistan Asia cup, starting from 15 September
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2018 20:03:43 IST

नई दिल्ली. एशिया में क्रिकेट का बादशाह कौन है ये आने वाले कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएगा. तीन दिन बाद एशिया कप क्रिकेट का महासमर शुरू होने जा रहा. एशिया कप 2018 में 6 टीमें शामिल हैं जो 15 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में अपनी किस्मत आजमाएंगी. एशिया कप को देखते हुए इसमें भाग लेने वाले सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. एशिया कप के लिए घोषित सभी देशों की टीमें इस प्रकार हैं.

एशिया कप में भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) शिखर धवन ( उपकप्तान) के एल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद.

एशिया कप में पाकिस्तान की टीम

सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शान मसूद, शोएब मलिक, हैरिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर

एशिया कप में श्रीलंका की टीम

एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान) कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, उपल थरंगा, दिनेश चांडीमल, दानुष्का गुनाथिलका, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, धनंजय- डि- सिल्वा, अकिला धनंजया, दिलरुवान परेरा, अमिला अपोंसो. कासुन राजीता, सुरंगा लकमल, दुष्मंता चमीरा, लसिथ मलिंगा.

एशिया कप में बांग्लादेश की टीम

मशर्फे मोर्तजा (कप्तान) शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अरिफुल हक, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेंहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबू हैदर रोनी, मोइन उल हक.

एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम

असगर अफगान (कप्तान) मोहम्मद शहजाद, एहसानउल्लाह जनात, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हशमतउल्लाह शहीदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, समीउल्लाह शेनवारी, मुनीर अहमद, सैयद शैरजाद, शराफुद्दीन अशरफ, यामीन अहमजई,

एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग की टीम

अंशुमान राथ (कप्तान) एजाज खान, बाबर हयात, कैमरन मैक्लसन, क्रिस्टोफर कार्टर, एहसान खान, एहसान नवाज, अरशद मोहम्मद, किंचित शाह, नदीम अहमद, निजाकत खान, राग कपूर, स्कॉट मैक्ने, तनवीर अहमद, तनवीर अफजल, वकास खान, अफताब हुसैन.

Asia cup 2018: पूर्व कप्तान मोइन खान ने उड़ाया विराट का मजाक, कहा- हमारी बॉलिंग से घबराए कोहली ने ली छुट्टी

Asia Cup 2018 India full schedule: जानिए, कब और कहां किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

https://youtu.be/4XSsXEroC1Q

Tags