नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मैच होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. ऐसे में पाक कप्तान सरफराज अहमद ने एशिया कप में भारत मैचों को लेकर बयान दिया है. एशिय कप में मैचों के आयोजन को लेकर सरफराज ने आयोजकों पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को आयोजकों ने खेलने के लिए स्पेशल मैदान निर्धारित किया है.
दरअसल पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने एशिया कप में भारत के द्वारा खेले जाने वाले मैचों को लेकर सवाल उठाए हैं. एशिया कप में टीम इंडिया को अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं, जबकि एशिया कप में भाग लेने वाली सभी टीमों के दुबई और अबू धाबी में मैच खेलना है. अन्य टीमों के साथ इस भेदभाव के चलते सरफराज अहमद ने आयोजकों पर नाराजगी जताई है.
पहले जब एशिया कप का शेड्यूल तैयार किया गया था तो उस समय भारत को अपने दोनों मैच अबू धाबी में खेलना था. लेकिन बाद में फिर एशिया कप के शेडयूल में बदलाव कर भारत के दोनों मैच दुबई में लगा दिए गए. सरफराज ने कहा कि मुझे लगता है सभी टीमों के लिए मैच नियम बराबर हों वह चाहे पाकिस्तान हो या फिर भारत. मुझे नहीं लगता इसके पीछे एशियाई क्रिकेट काउंसिल की क्या मंशा है, सरफराज ने आगे कहा कि पीसीबी इस मामले पर विचार कर रहा है.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने कहा, दुबई क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 25,000 दर्शकों की है जबकि अबू धाबू स्थित शेख जायद स्टेडियम की क्षमता 20,000 दर्शकों की है, इस लिहाज से 5 हजार अधिक दर्शक भारत-पाक मैच का आनंद दुबई में ले सकते हैं, भारत को सिर्फ टिकट के पैसे मिल रहे हैं ऐसे वह वह 5 हजार सीटों से कैसे समझौता कर सकता है.