Inkhabar
  • होम
  • एशिया कप 2018
  • Asia cup 2018: टीम इंडिया की कप्तानी से उत्साहित हूं लेकिन नर्वस भी: रोहित शर्मा

Asia cup 2018: टीम इंडिया की कप्तानी से उत्साहित हूं लेकिन नर्वस भी: रोहित शर्मा

Asia cup 2018: एशिया कप मे टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने कहा है कि वह टीम इंडिया की कप्तानी से काफी उत्साहित हैं लेकिन थोड़ा नर्वस भी हैं. रोहित शर्मा पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी कर रहे हैं, इससे पहले रोहित ने निदाहास ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी की थी तब भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल जीता था.

Asia cup 2018 Rohit Sharma said on Team india captaincy he is quite excited A bit nervous
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2018 19:16:55 IST

नई दिल्ली. एशिया कप 2018 में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने कहा है कि वह एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी लेकर उत्साहित होने के बावजूद नर्वस भी हैं. रोहित किसी बड़े टूर्नामेंट नें टीम इंडिया की कप्तानी पहली बार कर रहे हैं. गौरतलब है विराट कोहली की अनुपस्थिति में एशिया कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, मैं कुछ नर्वस हूं, टीम की कप्तानी करना बड़ी जिम्मेदारी होती है, लेकिन मैं टीम इंडिया की कप्तानी पहले भी कर चुका हूं, लेकिन एशिया कप मेरे लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, मैं बहुत उत्साहित हूं थोड़ा सा नर्वस भी हूं सच कहू तो मैं बहुत उत्साहित हूं. यह एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है हमने टीम में शामिल कुछ नए खिलाड़ियों के साथ थोड़ा बहुत खेला है इसलिए हम एक दूसरे के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं. रोहित शर्मा ने बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं. एशिया कप में 19 सितंबर को होने वाले भारत पाकिस्तान के मैच के बारे में पूछे जाने पर रोहित शर्मा ने कहा, किसी भी मैच के बारे में पहले कहना जल्दबाजी होगी.

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में पहली बार शामिल किए गए राजस्थान के तेज बॉलर खलील अहमद की जमकर तारीफ की. रोहित शर्मा ने कहा, खलील बहुत ही विविधता पूर्ण गेंदबाज हैं वह किस्म-किस्म की गेंदे कर सकते हैं. उनमें ऐसी प्रतिभा है वह किसी भी समय गेंद को स्विंग करा सकते हैं. मैं खलील को देश के लिए लंबे समय तक खेलते देखना चाहता हूं और वह अपने देश के लिए अच्छा करें.

Asia cup 2018: सिर्फ पाकिस्तान पर नहीं है हमारा फोकस, खिताब जीतना चाहते हैं कप्तान रोहित शर्मा

Asia Cup 2018 India full schedule: जानिए, कब और कहां किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

https://youtu.be/_JQ4U8s_D8M

Tags