Inkhabar
  • होम
  • एशिया कप 2018
  • Asia Cup 2018: रोहित शर्मा ने लिया ऐसा धांसू कैच, पत्नी रितिका सजदेह भी रह गईं दंग, देखें वीडियो

Asia Cup 2018: रोहित शर्मा ने लिया ऐसा धांसू कैच, पत्नी रितिका सजदेह भी रह गईं दंग, देखें वीडियो

Asia Cup 2018: एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ एक शानदार कैच पकड़ा. ,स्टेडियम में मौजूद रोहित की पत्नी इस कैच पर अपनी खुशी नहीं रोंक पाई. उन्होंने रोहित द्वारा पकड़े गए इस शानदार कैच के लिए अपने पति का स्टेडियम में खड़े होेकर उत्साहवर्धन किया. जाहिर है भारत को हांगकांग के खिलाफ पहला विकेट हासिल करने के लिए करीब 35 ओवर इंतजार करना पड़ा.

Asia Cup 2018: Rohit Sharma takes a low catch of Anshuman Rath During Ind vs Honkong match Ritika Sajdeh reaction what a catch
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2018 11:04:56 IST

नई दिल्ली. भारत और हांगकांग के बीच के खेले गए एशिया कप के मैच में भारत को विरोधी टीम का पहला विकेट हासिल करने में पसीने बहाने पड़े. उम्मीद की जा रही थी कि भारत हांगकांग को सस्ते में आउट कर देगा. लेकिन भारत को पहला विकेट हासिल करने में 34.1 ओवर तक इंतजार करना पड़ा. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत द्वारा दिए गए 286 रनों के लक्ष्य को हांगकांग हासिल कर लेगा. लेकिन 35वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने भारत को सफला दिलाई. कुलदीप यादव की गेंद पर जब कप्तान रोहित शर्मा ने हांगकांग के बल्लेबाज का कैच लपका तो स्टेडियम में एक खास नजारा देखने को मिला.

ये हांगकांग की पारी का 35वां ओवर था भारतीय टीम विपक्षी टीम का विकेट लेने के लिए तरस रही थी. हांगकांग को दोनों ओपनर बल्लेबाज कप्तान अंशुमन रथ और निजाकत खान ने 174 रनों की साझेदारी कर भारत को सोचने पर मजबूर कर दिया था. ये भारत के खिलाफ वनडे मैच में 12 सबसे बड़ी साझेदारी थी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सभी बॉलर्स को आजमा लिया लेकिन कोई विकेट नहीं दिला सका. 35वां ओवर भारत की तरफ चाइनामेन कुलदीप यादव फेंकने आए. अंशुमन रथ ने उनकी एक गेंद पर स्ट्रेट खेलने की कोशिश की लेकिन वह गेंद कैच के रूप में रोहित शर्मा के पास जा पहूंची. गेंद काफी नीची थी कैच पकड़ना आसान नहीं था लेकिन रोहित ने उस नामुमकिन कैच को लपक लिय

रोहित ने जब ये कैच पकड़ा तो उस समय उनकी पत्नी रितिका सजदेह मैदान पर मौजूद थीं. उन्होंने रोहित द्वारा पकड़े गए शानदार कैच के लिए अपने पति को बधाई दी. कैच पकड़ने के बाद रितिका के चेहरी भाव-भंगिमा देखने लायक थी.

Asia cup 2018: एशिया कप में भारत पाकिस्तान मुकाबले से पहले टीम इंडिया को वसीम अकरम ने बताया कागजी शेर

Asia cup 2018: एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच का दुबई जाकर मजा लेंगे पाक पीएम इमरान खान

Tags