Inkhabar
  • होम
  • एशिया कप 2018
  • Asia cup 2018: श्रीलंका को आज अफगानिस्तान से जीतना ही होगा मैच, नहीं तो एशिया कप से बाहर

Asia cup 2018: श्रीलंका को आज अफगानिस्तान से जीतना ही होगा मैच, नहीं तो एशिया कप से बाहर

Asia cup 2018: एशिया कप में श्रीलंका का मुकाबला आज अफगानिस्तान से होने जा रहा है. एशिया कप में बने रहने के लिए श्रीलंका को ये मैच हर हालत में जीतना ही होगा. अफगानिस्तान की टीम ने करीब एक साल से वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं श्रीलंका की टीम पिछले एक साल से उतार-चढ़ाव से गुजरी है. एशिया कप में श्रीलंका के लिए आज का मैच महत्वपूर्ण है अगर श्रीलंका ये मैच हार गया तो उसका सफर यहीं थम जाएगा.

Asia cup 2018: Srilanka's do or die match today against Afghanistan in Asia cup
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2018 16:17:56 IST

नई दिल्ली. एशिया कप 2018 में आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा ये श्रीलंका के लिए करो या मरो वाला होगा. एशिया कप में बने रहने के लिए श्रीलंका को ये मैच जीतना ही होगा. अगर श्रीलंका की टीम ये मैच हार गई तो फिर उसका अंतिम चार में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा. गौरतलब है कि श्रीलंका को पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.

करीब साल भर से वनडे में अपने खराब दौर से गुजर रही श्रीलंका को अफगानिस्तान से पार पाना आसान नहीं होगा. अफगानिस्तान के शानदार बॉलिंग आक्रमण के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. अफगानिस्तान के बॉलर राशिद खान और मुजीब उर रहमना श्रीलंका के लिए सिर दर्द बन सकते हैं. मौजूदा साल श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट की लिहाज से अच्छा नहीं रहा है. साल 2016-17 के बाद से श्रीलंका अब तक 24 एकदिवसीय मैच हार चुका है.

वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम के लिए पिछला समय काफी शानदार रहा है. अफगान टीम ने हाल ही में आयरलैंड और जिम्बाब्वे से एकदिवसीय सीरीज जीती है. इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम ने अपने धुआंधार खेल के चलते साल 2019 के क्रिकेट विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई किया. लेकिन जहां तक एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम के प्रदर्शन का सवाल है तो उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप में अब तक 4 मैच खेले हैं और उसे केवल एक ही मैच में जीत मिली है.

एशिया कप में श्रीलंका का इतिहास अच्छा है. श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप में अब तक 49 मैच खेले जिनमें उसे 34 में जीत और 15 में हार मिली है. इसके अलावा श्रीलंका दो बार एशिया कप का खिताब जीतने में सफल रहा. इन आंकड़ों से पता चलता है कि श्रीलंका की टीम आज के मैच में अपना पुराना रिकॉर्ड मजबूत करने उतरेगी.

Asia Cup 2018: एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने लसिथ मलिंगा, तोड़ा मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड

Asia cup 2018: सिर्फ पाकिस्तान पर नहीं है हमारा फोकस, खिताब जीतना चाहते हैं कप्तान रोहित शर्मा

https://youtu.be/FYCY8l7ds7k

Tags