Inkhabar
  • होम
  • एशिया कप 2018
  • Asia cup 2018: हांगकांग के साथ टीम इंडिया का मैच अभ्यास जैसा, असली चुनौती पाकिस्तान: सुनील गावस्कर

Asia cup 2018: हांगकांग के साथ टीम इंडिया का मैच अभ्यास जैसा, असली चुनौती पाकिस्तान: सुनील गावस्कर

Asia cup 2018: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप में खेले जाने वाले मैच को वार्म-अप मैच करार दिया है. लिटिल मास्टर का कहना है कि टीम इंडिया के आगे असली चुनौती पाकिस्तान है उस दौरान सभी खिलाड़ियों की परीक्षा होगी. भारत आज एशिया कप में अपना पहला मैच अनुभवहीन हांगकांग के खिलाफ खेलेगा.

Asia cup 2018: Sunil Gavaskar said India vs Honkong match like a practice match but real challenge is India Pakistan match
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2018 13:44:32 IST

नई दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप क्रिकेट 2018 में आज भारत का मुकाबला हांगकांग से होगा. इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने बयान दिया है. गावस्कर के मुताबिक हांगकांग का मैच टीम इंडिया के लिए अभ्यास मैच की तरह है, लेकिन पाकिस्तान से आगामी मैच में टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा होगी.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के मुताबिक, 18 सितंबर को होने वाला भारत-हांगकांग मुकाबला भारतीय टीम के लिए वार्म-अप मैच की तरह होगा. वहीं अगले दिन यानी 19 सितंबर को टीम इंडिया के आगे पाकिस्तानी टीम के रूप में असली चुनौती है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के हर खिलाड़ी की असली परीक्षा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में होगी.

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है. एशिया कप में इन दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मैच खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 6 मैच जीते जबकि 5 मैच पाकिस्तान जीतने में सफल रहा. जहां तक एशिया कप में खिताब जीतने की बात है तो टीम इंडिया इस मामले में पाकिस्तान से कोसों आगे है. भारत एशिया कप में अब तक 6 खिताब जीत चुका है वहीं पाकिस्तान की टीम केवल 2 बार ही एशिया कप का फाइनल जीत पाई है.

सुनील गावस्कर का ये बयान इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि बीते समय में भारतीय टीम वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे को उसी की धरती पर 5-0 से वनडे सीरीज में पटखनी दी थी.

Asia Cup 2018 India vs Hong Kong, ODI Live Streaming India Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम हांग कांग वन डे मैच का लाइव प्रसारण

Asia cup 2018: महेन्द्र सिंह धोनी और शिखर धवन सहित इन पांच खिलाड़ियों को एशिया कप में करना होगा धुआंधार प्रदर्शन

https://youtu.be/LG5Q4YybzEU

Tags