Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • 2019 Triumph Street Twin Launch: ट्रिअम्फ ने लॉन्च की 2019 ट्रिअम्फ स्ट्रीट ट्विन और 2019 स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक, जानें फीचर्स और प्राइस

2019 Triumph Street Twin Launch: ट्रिअम्फ ने लॉन्च की 2019 ट्रिअम्फ स्ट्रीट ट्विन और 2019 स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक, जानें फीचर्स और प्राइस

2019 Triumph Street Twin Launch Live Updates: ट्रिअम्फ मोटरसाइकल इंडिया ने गुरुवार को 2019 ट्रिअम्फ स्ट्रीट ट्विन और 2019 स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक लॉन्च कर दी. ट्रिअम्फ 2019 स्ट्रीट स्क्रैम्बलर की कीमत 8 लाख 55 हजार रुपये और ट्रिअम्फ स्ट्रीट ट्विन की कीमत 7 लाख 45 हजार रुपये है. दोनों बाइक 900 सीसी की है और यह स्पीड लवर्स और ऑफ रोड राइडर की पसंद को ध्यान में रखकर भारत में लॉन्च की गई है.

2019 Triumph Street Twin and Street Scrambler
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2019 12:56:40 IST

नई दिल्लीः ब्रिटेन की प्रमुख मोटरसाइकल निर्माता कंपनी ट्रिअम्फ ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के अवसर पर बाइक और स्पीड लवर्स के लिए भारत में ट्रिअम्फ स्ट्रीट ट्विन और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर लॉन्च की है. ट्रिअम्फ 2019 स्ट्रीट स्क्रैम्बलर की कीमत 8 लाख 55 हजार रुपये और ट्रिअम्फ स्ट्रीट ट्विन की कीमत 7 लाख 45 हजार रुपये है. 2019 ट्रिअम्फ स्ट्रीट ट्विन और 2019 स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक की इंडियन मार्केट में लंबे समय से डिमांड थी. लॉन्चिंग के साथ ही इन दोनों बाइक्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप 50 हजार रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं. इन दोनों बाइकों की डिलिवरी अगले महीने के पहले हफ्ते से शुरू होगी.

ट्रिअम्फ ने इन दोनों बाइक्स के लुक और फीचर पर काफी काम किया है. ट्रिअम्फ स्ट्रीट ट्विन के लुक मेंनए ब्लैक शेड को इंट्रोड्यूस किया गया है. वहीं स्ट्रीट स्क्रैम्बलर में नए ग्राफिक्स पर काम किया जा रहा है. ट्रिअम्फ मोटरसाइकल्स इंडिया ने ऑफ रोड और स्पीड लवर्स को ध्यान में रखते हुए दोनों बाइक्स लॉन्च किए हैं. ट्रिअम्फ स्ट्रीट ट्विन और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर दोनों बाइक 900 सीसी की है. दोनों बाइक में दो-दो राइडिंग मोड है. एक है रेन मोड और दूसरा रोड मोड. दोनों बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है और 65 पीएस में 80एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है.

Tags