Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • इस दिवाली घर ले आइए Alto का स्पेशल MS Dhoni एडिशन

इस दिवाली घर ले आइए Alto का स्पेशल MS Dhoni एडिशन

आज देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी मारुती ने आल्टो का खास एम एस धोनी एडिशन पेश किया. दरअसल आल्टो800 और आल्टोके10 भारतीय क्रिकेट कप्तान धोनी की ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म एम एस धोनी की पार्टनर हैं.

maruti suzuki, alto 800, alto k 10, alto dhoni edition, auto news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2016 13:57:22 IST
हैदराबाद, आज देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी मारुती ने आल्टो का खास एम एस धोनी एडिशन पेश किया. दरअसल आल्टो800 और आल्टोके10 भारतीय क्रिकेट कप्तान धोनी की ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म एम एस धोनी की पार्टनर हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
आल्टो कारों का यह स्पेशल एडिशन अक्टूबर के पहले हफ्ते में मारुती सुजुकी डीलर्स के पास उपलब्ध होगी. इस स्पेशल एडिशन का उद्घाटन भी खुद महेन्द्र सिंह धोनी ने किया.  इस मौके पर मारुती की ओर से कहा गया कि धोनी और मारुती की आल्टो कर पर हर भारतीय बराबर विश्वास करता है. 
 
वहीं धोनी ने बताया कि वह  फिल्म की प्रोमोशन के लिए बहुत मुश्किल से समय निकल पा रहा हूं और फिल्म की सफलता का पूरा दबाव इस समय फिल्म के कलाकारों पर है. 
 
 

Tags