BMW ने पेश की सबसे सुरक्षित बाइक, कभी नही होगा एक्सीडेंट
BMW ने पेश की सबसे सुरक्षित बाइक, कभी नही होगा एक्सीडेंट
बीएमडब्ल्यू उन कुछ चुंनिंदा कम्पनियों में से है जो कारें और बाइक दोनों बनाती है और अब जब कम्पनी अपना 100वां साल पूरा करने वाली है. इस मौके पर बीएमडब्ल्यू ऐसी बाइक लेकर आई है जो शायद भविष्य की बाइक्स को रास्ता दिखाने का काम करेगी.
नई दिल्ली. बीएमडब्ल्यू उन कुछ चुंनिंदा कम्पनियों में से है जो कारें और बाइक दोनों बनाती है और अब जब कम्पनी अपना 100वां साल पूरा करने वाली है. इस मौके पर बीएमडब्ल्यू ऐसी बाइक लेकर आई है जो शायद भविष्य की बाइक्स को रास्ता दिखाने का काम करेगी.
बीएमडब्ल्यू की इस बाइक की खासियत यह है कि इसका कभी एक्सीडेंट नही होगा. जी हां ! चाहे आप जान बूझ कर भी कोशिश करें तो भी नहीं. कम्पनी का इस बारे में कहना है कि यह बाइक एक एक्टिव असिस्टेंट सिस्टम से लैस है जो बाइक को ऑटोमैटिकली बैलेंस करेगा.
बीएमडब्ल्यू ने इसे BMW Motorrad VISION NEXT 100 नाम दिया है. बाइक का ट्रेलर आप नीचे देख सकते है.