Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • मर्सिडीज़ जीएलए 220डी का ‘एक्टिविटी एडिशन’ लॉन्च, कीमत 38.51 लाख रूपए

मर्सिडीज़ जीएलए 220डी का ‘एक्टिविटी एडिशन’ लॉन्च, कीमत 38.51 लाख रूपए

मर्सिडीज़ बेंज़ ने जीएलए 220डी का ‘एक्टिविटी एडिशन’ लॉन्च किया है। ऑफरोडिंग फैंस का ख्याल रखते हुए इस में ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा के लिए 4मैटिक फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। जीएलए 220डी 4मैटिक ‘एक्टिविटी एडिशन’ की कीमत 38.51 लाख रूपए (एक्स शो-रूम पुणे) है।

mercedes, mercedes benz, gla 220 active edition, auto news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2016 15:49:23 IST

मर्सिडीज़ बेंज़ ने जीएलए 220डी का ‘एक्टिविटी एडिशन’ लॉन्च किया है. ऑफरोडिंग फैंस का ख्याल रखते हुए इस में ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा के लिए 4मैटिक फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है. जीएलए 220डी 4मैटिक ‘एक्टिविटी एडिशन’ की कीमत 38.51 लाख रूपए (एक्स शो-रूम पुणे) है.

मर्सिडीज़ बेंज़ की योजना इस साल 12 नई कारें उतारने की है. इस कड़ी में जीएलए 220डी का ‘एक्टिविटी एडिशन’ छठी एसयूवी है. कंपनी के मुताबिक लॉन्चिंग के बाद से जीएलए रेंज की अब तक 3500 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं. उम्मीद है कि इस एसयूवी में फोर व्हील या ऑल व्हील ड्राइव का फीचर जुड़ने के बाद इसकी बिक्री के आंकड़े और बढ़ेंगे.

Inkhabar
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जीएलए 220डी में 2143 सीसी का इन लाइन 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया गया है. यह 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है. यह इंजन 7जी-डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है. जो 4मैटिक टेक्नोलॉज़ी के जरिये चारों पहियों को पावर सप्लाई करता है. 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 7.7 सेकंड का वक्त लगता है.

जीएलए 220डी ‘एक्टिविटी एडिशन’ की साइड प्रोफाइल में ब्लैक स्टीकर,क्रोम लाइनिंग और 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. यहां ‘एक्टिविटी एडिशन’ की बैज़िंग मिलेगी. इस स्पेशल एडिशन में माउंटेन ग्रे कलर का विकल्प भी जोड़ा गया है.

केबिन में मौजूदा जीएलए वाले फीचर्स के अलावा प्रमुख फीचर्स में 8-इंच का मीडिया डिस्प्ले और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन वाला सिस्टम, की-लैस गो स्टार्ट फीचर, ईज़ी पैक टेलगेट, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, मल्टीपल स्टोरेज़ फैसिलिटी और बूट में 12 वोल्ट का पावर सॉकेट शामिल हैं.

Tags