Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • इसुज़ु ने वापस बुलाईं डी-मैक्स वी-क्रॉस, जानिये क्या है वजह

इसुज़ु ने वापस बुलाईं डी-मैक्स वी-क्रॉस, जानिये क्या है वजह

जापानी कंपनी इसुज़ु ने डी-मैक्स वी-क्रॉस की कुछ यूनिट को वापस बुलाया है. इन कारों के इंजन में वाइब्रेशन और जर्किंग (झटके) की समस्या सामने आई है.

isuzu dmax, isuzu dmax recall, auto news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2016 07:07:51 IST

जापानी कंपनी इसुज़ु ने डी-मैक्स वी-क्रॉस की कुछ यूनिट को वापस बुलाया है. इन कारों के इंजन में वाइब्रेशन और जर्किंग (झटके) की समस्या सामने आई है.

Inkhabar

कंपनी के मुताबिक ‘कुछ ग्राहकों ने डी-मैक्स वी-क्रॉस के इंजन में वाइब्रेशन और ड्राइविंग के दौरान जर्किंग (झटके) की समस्या की शिकायत की थी. यह सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्या है. हमने इस समस्या से प्रभावित ग्राहकों की कारों के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सही कर दिया है. सॉफ्टवेयर को अपडेट करने में लगभग 30 मिनट का समय लगा. इस अपडेशन के बाद कार का इंजन बेहतर परफॉर्मेंस देगा.’

Inkhabar

कंपनी का कहना है कि जिन ग्राहकों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है वे भी अपनी कारों के सॉफ्टवेयर को अपडेट करा सकते हैं.   

डी-मैक्स वी-क्रॉस में 2.5 लीटर का इंजन दिया गया है. जो 136 पीएस की पावर देता है.

Tags