Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • महिन्द्रा ई2ओ प्लस 21 अक्टूबर को होगी लॉन्च

महिन्द्रा ई2ओ प्लस 21 अक्टूबर को होगी लॉन्च

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए महिन्द्रा ने ई2ओ हैचबैक का नया अवतार ई2ओ प्लस लॉन्च करने की घोषणा की है. यह फोर डोर यानी चार दरवाजों वाली कार होगी. इसे 21 अक्टूबर 2016 को लॉन्च किया जाएगा. संभावित कीमत 6.5 लाख रूपए के आसपास रहने की संभावना है.

mahindra, mahndra e2o, auto news india news, car dekho
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2016 07:24:29 IST

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए महिन्द्रा ने ई2ओ हैचबैक का नया अवतार ई2ओ प्लस लॉन्च करने की घोषणा की है. यह फोर डोर यानी चार दरवाजों वाली कार होगी. इसे 21 अक्टूबर 2016 को लॉन्च किया जाएगा. संभावित कीमत 6.5 लाख रूपए के आसपास रहने की संभावना है.  

महिन्द्रा कुछ वक्त से नई ई2ओ की टेस्टिंग कर रही है, इसे करीब-करीब हर मौसम में टेस्ट किया जा रहा है.

Inkhabar

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें मौजूदा ई2ओ वाला ही इंजन मिलेगा. मौजूदा ई2ओ की पावर 25.8 पीएस और टॉर्क 53 एनएम है. कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी चार्जिंग क्षमता और परफॉर्मेंस को पहले से बेहतर बनाया गया है. मौजूदा ई2ओ को चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं और एक बार चार्ज होने पर यह 120 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 81 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Inkhabar

फीचर की बात करें तो ई2ओ प्लस में ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, नेविगेशन सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम आने की संभावना है.

 

Tags