Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • शेवरले की एंजॉय एमपीवी 1.93 लाख रूपए तक हुई सस्ती

शेवरले की एंजॉय एमपीवी 1.93 लाख रूपए तक हुई सस्ती

शेवरले ने एंजॉय एमपीवी के दामों में भारी कटौती की है. एंजॉय के दाम 1.93 रूपए तक कम किए गए हैं. उम्मीद है कि इस कदम से एंजॉय के खाते में बिक्री के कुछ अच्छे आंकड़े आ सकें.

chevrolet, chevrolet enjoy, prices slashed, auto news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2016 16:51:00 IST

शेवरले ने एंजॉय एमपीवी के दामों में भारी कटौती की है. एंजॉय के दाम 1.93 रूपए तक कम किए गए हैं. उम्मीद है कि इस कदम से एंजॉय के खाते में बिक्री के कुछ अच्छे आंकड़े आ सकें.

साल 2013 में आई शेवरले की यह एमपीवी भारतीय ग्राहकों पर जादू चलाने में नाकाम रही, हालांकि टैक्सी/कैब और कमर्शियल सेगमेंट में इसे फिर भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. मारूति की अर्टिगा और होंडा की मोबिलियो की टक्कर में आई एंजॉय को लेकर इस तरह की अटकलें चल रही थीं कि इसे बंद भी किया जा सकता है.  

कीमतों में संशोधन के बाद शेवरले एंजॉय के पेट्रोल वेरिएंट की शुरूआती कीमत 4.99 लाख रूपए पर पहुंच गई है. वहीं 8-सीटर डीज़ल बेस वेरिएंट एलएस की कीमत 5.99 लाख रूपए हो गई है. बात करें टॉप वेरिएंट की तो 7-सीटर एलटीजेड पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 1.8 लाख रूपए घटकर 6.24 लाख रूपए पर आ गई है. वहीं डीज़ल इंजन में टॉप वेरिएंट की कीमत 1.93 लाख रूपए कम होकर 9.17 लाख रूपए पर आ गई है.

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शेवरले एंजॉय पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो 100 पीएस की पावर और 131 एनएम का टॉर्क देता है. डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर का 4-सिलेन्डर इंजन दिया गया है. जो 75 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क देता है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

Tags