Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • अब 250 रूपये में दिखाइए BMW के ठाठ

अब 250 रूपये में दिखाइए BMW के ठाठ

बेशक बीएमडब्ल्यू खरीदना उतना आसान ना हो लेकिन बीएमडब्ल्यू के ठाठ दिखाना बहुत आसान है. दरअसल अब आप बीएमडब्ल्यू को कैब के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बीएमडब्ल्यू ने ओला के साथ समझौता किया है.

BMW, BMW Cab, BMW cab service, BMW ride, cab service, tech news, hindi tech news, ola, ola cab, ola cab service, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2016 15:42:46 IST
नई दिल्ली. बेशक बीएमडब्ल्यू खरीदना उतना आसान ना हो लेकिन बीएमडब्ल्यू के ठाठ दिखाना बहुत आसान है.  दरअसल अब आप बीएमडब्ल्यू को कैब के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बीएमडब्ल्यू ने ओला के साथ समझौता किया है.
 
ओला ने इसे Ola Lux Services का नाम दिया है. इस सर्विस के तहत आप बीएमडब्ल्यू को ओला ऐप से बुक कर सकते हैं. इसका न्यूनतम किराया 250 रुपये होगा. इसके अतिरिक्त 20 से 22 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से  इसका किराया होगा. 
 
इतना ही नहीं यूजर चाहेंगे तो वह घंटों के हिसाब से भी कैब को बुक कर पाएंगे. 

Tags