Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • मर्सिडीज़-बेंज एएमजी ई63 से उठा पर्दा

मर्सिडीज़-बेंज एएमजी ई63 से उठा पर्दा

मर्सिडीज़-बेंज ने एएमजी ई63 से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इसके दो वेरिएंट ई63 4मैटिक प्लस और ई63एस 4मैटिक प्लस की जानकारी दी है. इसे दुनिया के सामने 16 नवम्बर को लोस एंजल्स मोटर शो में पेश किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह मार्च 2017 में लॉन्च होगी. भारत में इसे साल 2018 के शुरूआत […]

mercedes, amg e63, mercedes amg e63, car dekho, india news, auto news
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2016 12:44:14 IST

मर्सिडीज़-बेंज ने एएमजी ई63 से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इसके दो वेरिएंट ई63 4मैटिक प्लस और ई63एस 4मैटिक प्लस की जानकारी दी है. इसे दुनिया के सामने 16 नवम्बर को लोस एंजल्स मोटर शो में पेश किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह मार्च 2017 में लॉन्च होगी. भारत में इसे साल 2018 के शुरूआत में उतारने की संभावना है. लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एम5 से होगा.

Inkhabar

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों वेरिएंट में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो दो तरह की पावर ट्यून देगा. ई63 वेरिएंट में यह इंजन 571 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क देगा. वहीं ई63एस में इसकी पावर 612 पीएस और टॉर्क 850 एनएम होगा. इंजन 9-स्पीड ‘स्पीडशिफ्ट’ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा. इन में 4मैटिक ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा मिलेगी. दोनों कारों की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में ई63 को 3.5 सेकंड का समय लगेगा, जबकि ई63एस यह रफ्तार 3.4 सेकंड में पा लेगी. माइलेज बढ़ाने के लिए इन में एएमजी का सिलेन्डर डिएक्टीवेशन सिस्टम इस्तेमाल किया गया है.

Inkhabar

ई63एस में एएमजी ‘डायनामिक स्लेक्ट’ डाइव मोड मिलेंगे, इन में कंफर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस, इंडिविजुअल और रेस मोड शामिल है.

Inkhabar

 

Tags