Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • सिर्फ 1 लीटर में 100Km, TATA की ये नई कार करेगी कमाल

सिर्फ 1 लीटर में 100Km, TATA की ये नई कार करेगी कमाल

मेरे पास भी एक कार हो, जिसे लेकर मैं हर जगह घूमू...इस तरह का सपना हर आम इंसान देखता है. ऐसे में अगर वो जैसे-तैसे कार खरीद भी लेता है, तो उसकी माइलेज उसके सपनों पर पानी फेर देती है. लेकिन अब टाटा मोटर्स ऐसी कार लेकर आने वाली है जो आपको 1 लीटर में 100 किलोमीटर तक का सफर करा सकेगी.

TATA, TATA Moters, TATA Megapixel, tata hexa, specifications, features, details, Auto News, 100 km per litre fuel, TATA Megapixel in India, India News
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2016 07:43:33 IST
नई दिल्ली. मेरे पास भी एक कार हो, जिसे लेकर मैं हर जगह घूमू…इस तरह का सपना हर आम इंसान देखता है. ऐसे में अगर वो जैसे-तैसे कार खरीद भी लेता है, तो उसकी माइलेज उसके सपनों पर पानी फेर देती है. लेकिन अब टाटा मोटर्स ऐसी कार लेकर आने वाली है जो आपको 1 लीटर में 100 किलोमीटर तक का सफर करा सकेगी. 
 
कंपनी जल्द ही भारत में अपने ऐसे नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जो आपको 1 लीटर में 100 किलोमीटर तक का सफर करा सकेगी.  यह नई कार है ‘टाटा मेगापिक्सल’. यह टाटा नैनो का ही अपग्रेडेशन है, जिसमें बेहद एडवांस फीचर्स शामिल होंगे. 
 
2017 में हो सकती है लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को साल 2017 में लॉन्‍च होने वाली नई कारों में शामि‍ल कि‍या जा सकता है. साथ ही इसे टाटा नैनो के साथ ऑटोमोबाइल बाजार में उतारा जाएगा. खबरों की मानें तो चार सीटों वाली इस कार की कीमत 5 से 6 लाख रुपए के बीच हो सकती है. इसे पहली बार 82वें जिनेवा मोटर शो में पहली बार पेश किया गया है.
 
इस कार में खास बात यह है कि इसमें लीथियम आयन फास्फेट बैटरी लगी है जिसे पेट्रोल इंजन जनरेटर कार के चलते हुए भी चार्ज करता है. इसके अलावा पेट्रोल इंजन जनरेटर बेहद कम फ्यूल कंज्यूम करता है, यही वजह है कि कार का माइलेज सिर्फ पेट्रोल तक सीमित हो जाता है.

Tags