Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • क्या खास होगा ऑटोमैटिक रेनो क्विड में, जानिये यहां

क्या खास होगा ऑटोमैटिक रेनो क्विड में, जानिये यहां

कुछ साल पहले की तुलना में अब शहरी ग्राहक ऑटोमैटिक कारों को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं. ऐसे में मौके की नज़ाकत को भांपते हुए रेनो भी अपनी लोकप्रिय छोटी कार क्विड का ऑटोमैटिक अवतार लाने जा रही है.

renault kwid, renault, auto news, car dekho, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2016 16:35:46 IST

नई दिल्ली. कुछ साल पहले की तुलना में अब शहरी ग्राहक ऑटोमैटिक कारों को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं. ऐसे में मौके की नज़ाकत को भांपते हुए रेनो भी अपनी लोकप्रिय छोटी कार क्विड का ऑटोमैटिक अवतार लाने जा रही है.

Inkhabar

ऑटोमैटिक क्विड को पहली बार दिल्ली ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया गया था. इस में पारंपरिक गियर लीवर के बजाए रोटरी नॉब ट्रांसमिशन दिया गया है, इस फीचर की बदौलत ऑटोमैटिक क्विड ने काफी वाह-वाही बटोरी. ऑटोमैटिक की सुविधा 1.0 लीटर इंजन वाले टॉप वेरिएंट आरएक्सटी में ही मिलेगी. ऑटोमैटिक क्विड से जुड़ी अन्य जानकारी कुछ तरह हैं…

इंजन

Inkhabar

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा. इस में 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएएमटी) गियरबॉक्स जोड़ा गया है. इसे ‘ईजी-आर’ एएमटी ट्रांसमिशन नाम दिया है. मैनुअल की तरह इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 91 एनएम है. गियर नॉब को एसी नॉब और पावर विंडो स्विच के नीचे रखा गया है. गियर नॉब में ड्राइव (डी), न्यूट्रल (एन) और रिवर्स (आर) फंक्शन  मिलेंगे. हालांकि पार्किंग मोड और मैनुअल/स्पोर्ट मोड की कमी यहां खलती है.

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली 1.0 लीटर क्विड का मुकाबला मारूति ऑल्टो के-10 से होगा. के-10 में 5-स्पीड ऑटो गियरशिफ्ट (एजीएस) गियरबॉक्स लगा है.

फीचर

Inkhabar

फीचर के मामले में ऑटोमैटिक क्विड, 1.0 लीटर क्विड के आरएक्सटी और आरएक्सटी (ओ) वेरिएंट जैसी है. इसमें 7 इंच का मीडियानैव टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, फ्रंट पावर विंडो, डैशबोर्ड पर पियानो ब्लैक और क्रोम फिनिशिंग, रीमोट की-लैस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, फेड आउट केबिन लाइट और रियर पार्सल ट्रे मिलेगी.

कीमत

Inkhabar

मारूति सुज़ुकी ऑल्टो के-10 के टॉप वेरिएंट वीएक्सआई (ओ) एजीएस की कीमत मैनुअल वेरिएंट की तुलना में 33,000 रूपए ज्यादा है. ऐसे में अटकलें हैं कि 1.0 लीटर ऑटोमैटिक क्विड की कीमत भी मैनुअल वेरिएंट से करीब 35,000 रूपए ज्यादा होगी, क्विड ऑटोमैटिक की कीमत 4.2 लाख रूपए के आसपास रहने की संभावना है.

Tags