Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Price War : नई टोयोटा फॉर्च्यूनर vs फोर्ड एंडेवर

Price War : नई टोयोटा फॉर्च्यूनर vs फोर्ड एंडेवर

टोयोटा ने नई फॉर्च्यूनर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. इसकी टक्कर फोर्ड की नई एंडेवर से है. यहां हम दोनों कारों के वेरिएंट और इनकी कीमत के आधार पर तुलना कर जानेंगे कि कौन मुकाबले में आगे है...

Toyota fortuner,  ford endeavour, price war, auto news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2016 16:56:42 IST

नई दिल्ली. टोयोटा ने नई फॉर्च्यूनर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. इसकी टक्कर फोर्ड की नई एंडेवर से है. यहां हम दोनों कारों के वेरिएंट और इनकी कीमत के आधार पर तुलना कर जानेंगे कि कौन मुकाबले में आगे है…

Inkhabar

फोर्ड एंडेवर दो डीज़ल इंजन में उपलब्ध है, जबकि फॉर्च्यूनर एक पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में उपलब्ध है. कीमत के मामले में एंडेवर सस्ती पड़ती है, इसकी शुरूआती कीमत 23.78 लाख रूपए है, जबकि फॉर्च्यूनर के  दाम 27.61 लाख रूपए से शुरू होते हैं.

Inkhabar

फोर्ड एंडवेर का बेस वेरिएंट ट्रेंड है, इसमें 2.2 लीटर का इंजन लगा है. यह फॉर्च्यूनर के शुरुआती पेट्रोल वेरिएंट से 2.14 लाख रूपए सस्ता है. फोर्ड एंडेवर में 23.78 लाख रूपए में  ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा मिलती है. फॉर्च्यूनर में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा लेनी हो तो इसके पेट्रोल वेरिएंट के लिए 27.61 रूपए देने होंगे जबकि इसी कीमत में एंडेवर का टॉप वेरिएंट 2.2 लीटर टाइटेनियम एटी लिया जा सकता है. फॉर्च्यूनर का डीज़ल इंजन वाला टू-व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक वेरिएंट 29.14 लाख रूपए का है, इसी प्राइस रेंज में 3.2 लीटर इंजन वाली एंडेवर का टॉप वेरिएंट टाइटेनियम बैठता है, इस में 4X4 के साथ ऑटोमैटिक की सुविधा भी मौजूद है.

Inkhabar

Inkhabar

फोर व्हील ड्राइव वाली फॉर्च्यूनर की 3.2 लीटर इंजन वाली एंडेवर से तुलना की जाए तो भी बाजी एंडेवर के ही पक्ष में जाती है. एंडेवर का 3.2 लीटर ट्रेंड वेरिएंट फॉर्च्यूनर के ऑल व्हील ड्राइव मैनुअल वेरिएंट से 4.12 लाख रूपए सस्ता है. वहीं 3.2 लीटर टाइटेनियम वेरिएंट फॉर्च्यूनर के ऑल व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक से 1.35 लाख रूपए सस्ता है.

Inkhabar

फॉर्च्यूनर से सस्ती होने के अलावा पावर के मामले में भी एंडेवर आगे है. एंडेवर में 200 पीएस की पावर और 470 एनएम का टॉर्क मिलता है, जबकि फॉर्च्यूनर में 177 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क मिलेगा. इसके अलावा एंडेवर में एडवांस टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम लगा है. एंडेवर में कुछ अतिरिक्त फीचर भी जोड़े हैं, इन में सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम, एक्टिव नॉइज़ कैंसेलेशन और पावर फोल्डिंग वाली तीसरी पंक्ती की सीटें शामिल हैं.

Inkhabar

Inkhabar

कुल मिलाकर कीमत के मामले में फोर्ड ने अच्छा दांव खेला है. एंडेवर की लिस्ट में 2.2 लीटर ट्रेंड बेस वेरिएंट है, इसकी कीमत 23.78 लाख रूपए है. बेस वेरिएंट में 4X4 मैनुअल और टू-व्हील ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा. यह भी एक अहम कारण है कि प्रीमियम एसयूवी के अलावा ऑफ-रोडिंग का शौक रखने वाले ग्राहक एंडेवर की तरफ मुड़ सकते हैं.

Inkhabar

Inkhabar

दाम और फीचर के हिसाब से देखें तो फोर्ड की एंडेवर एक बेहतर विकल्प है लेकिन बात करें कंफर्ट और स्पेस की तो यहां टोयोटा की फॉर्च्यूनर आगे है, इसकी तीनों पंक्तियों की सीटों में काफी अच्छा स्पेस मिलता है. सात लोगों के बैठने के लिहाज़ से यह ज्यादा आरामदायक और जगहदार है.

Tags